पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत डीडीयू-गया-प्रधानखांटा (धनबाद) रेलखंड में रेल परिचालन 160 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति क्षमता से करने के लिए अवसंरचना उन्नयन कार्य किया जा रहा है. इसी क्रम में चार अप्रैल शुक्रवार को डीडीयू मंडल के अंतर्गत डीडीयू-गया-मानपुर रेलखंड में ट्रेन का 160 किमी प्रतिघंटा की अधिकतम गति के साथ परिचालन के लिए स्पीड ट्रायल किया जाना है. रेलवे ने लोगों से ओवरब्रिज का उपयोग करने की अपील की है ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सकें.
लोगों से की गई है अपील : जनसंपर्क अधिकारी
डीडीयू मंडल वरीय जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि डीडीयू मंडल के अंतर्गत डीडीयू-गया-मानपुर रेलखंड में 160 किमी प्रति घंटा पर दोनों ओर से प्रस्तावित स्पीड ट्रायल को देखते हुए चार अप्रैल शुक्रवार को दिन भर रेलवे ट्रैक से पर्याप्त सुरक्षात्मक दूरी बनाये रखने की लोगों से अपील की गयी है. मवेशियों को भी रेल लाइन से दूर रखने को कहा गया है. सभी समपार फाटक पर सभी संकेतों एवं निर्देशों का पालन करने को कहा गया है. अनाधिकृत स्थान से या बंद समपार फाटक से रेलवे लाइन पार न करने व स्टेशनों पर फुट ओवर ब्रिज का प्रयोग करने की अपील की गयी है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार
गया रेलवे स्टेशन पर भीड़ को दखते हुए तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में वृद्धि की गयी है. इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि गया होकर गुजरने वाली तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है, जिसमें गया से आनंद विहार को जाने वाली ट्रेन संख्या 02397 छह अप्रैल से 20 जून तक प्रत्येक रविवार को पूर्व निर्धारित समय से चलेगी. गाड़ी संख्या 02398 आनंद विहार-गया स्पेशल का परिचालन सात अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार को होगा. गाड़ी संख्या 03697 गया-दिल्ली स्पेशल 30 जून तक रविवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलायी जायेगी. गाड़ी संख्या 03698 दिल्ली-गया स्पेशल अब एक जुलाई तक सोमवार छोड़कर सप्ताह के शेष छह दिन चलेगी. गाड़ी संख्या 03309 धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब धनबाद से 28 जून तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को चलाने का निर्णय लिया गया है. गाड़ी संख्या 03310 जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल जम्मूतवी से 20 जून तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को चलेगी.