23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार होकर गुजरने वाली 55 ट्रेनें रद्द, 10 के बदले मार्ग, देखें पूरी लिस्ट

Train Running Status: बिहार होकर गुजरने वाली 55 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. साथ ही दस के मार्ग को बदल दिया गया है. हाजीपुर और मुजफ्फरपुर रुट से चलने वाली 55 ट्रेनों को रेलवे की ओर से रद्द कर दिया गया है.

Train Running Status: बिहार होकर गुजरने वाली 55 ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही 10 ट्रेनों के मार्ग को बदल दिया गया है. गोरखपुर में यार्ड के नवीनीकरण का काम किया जा रहा है. इस कारण छह से 11 सिंतबर तक ट्रेनें बाधित रहेगी. वहीं, 12 ट्रेनों का परिचालन बदले हुए नए समय से किया जाएगा. इसके साथ ही आठ ट्रेनों के आंशिक समापन का भी निर्णय लिया गया है. बताया जाता है कि यार्ड के नवीनीकरण और तीसरी रेल लाइन के बिछ जाने के बाद परिचालन में सुगमता आएगी. यात्रियों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी.

इन ट्रेनों को किया गया रद्द..

गोरखपुर कैंट में नन इंटरलॉकिंग की वजह से ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ेगा. 14673 जयनगर- अमृतसर 7, 9 व 11 सितंबर, 15674 अमृतसर-जयनगर 7 व 10 सितंबर को रद्द कर दिया गया है. 15530 आनंद विहार टर्मिनस 7, 9, 19269 पोरबंदर मुजफ्फरपुर 7, 8, 19 270 10/11 सितंबर, 22551 दरभंगा-जालंधर सिटी 9 सितंबर, 22552 जालंधर सिटी दरभंगा 10 सितंबर, 14009 बापूधाम मोतिहारी आनंद विहार टर्मिनस 10 सितंबर, 14010 आनंद विहार टर्मिनल बापूधाम मोतिहारी 9 सितंबर, 0 2563 बरौनी क्लोन 8 से 11 सितंबर को निरस्त किया गया है.

Also Read: बिहार: ‘पापा आप देवघर चले जाइये, मेरी चिंता मत कीजियेगा…’ कह युवती प्रेमी संग फरार

इसी तरह 02564 बरौनी क्लोन 9 से 12 सितंबर, 02569 दरभंगा क्लोन 9 से 12 सितंबर, 15707 आम्रपाली 9,10 सितंबर, 15708 9 से 10 सितंबर, 04654 अमृतसर न्यू जलपाईगुड़ी 6 सितंबर, 04653 न्यू जलपाईगुड़ी अमृतसर 9 सितंबर, 05733 कटिहार- अमृतसर 11 सितंबर, 05734 अमृतसर- कटिहार 9 सितंबर को रद्द किया गया है. 05537 दरभंगा- अजमेर 6,9 सितंबर, 05538 अहमदाबाद- अजमेर 7 सितंबर, 09451 गांधीधाम- भागलपुर 8 सितंबर, 09452 भागलपुर- गांधीधाम 11 सितंबर, अमरनाथ- एक्सप्रेस 7 सितंबर 15204 लखनऊ- बरौनी 6 से 12 सितंबर, 15203 बरौनी- लखनऊ 5 से 11 सितंबर, 15048 गोरखपुर – कोलकाता 8,10, 11 सितंबर, 12537/38 पोरबंदर- मुजफ्फरपुर 6 और 11 सितंबर, 15 211 दरभंगा- अमृतसर 6,11 सितंबर, 15212 अमृतसर- दरभंगा 6 से 12 सितंबर, 15 273 रक्सौल आनंद विहार टर्मिनस 6 से 12 सितंबर, 15 274 आनंद विहार टर्मिनल रक्सौल 7 से 13 सितंबर, 15656 वैष्णो देवी कामाख्या 6 सितंबर, 15665 कामाख्या वैष्णो देवी 10 सितंबर, 12212 आनंद विहार टर्मिनस मुजफ्फरपुर 6 सितंबर, 12 211 मुजफ्फरपुर आनंद विहार टर्मिनल 8 सितंबर, 15705 कटिहार- दिल्ली 7/11 सितंबर, 15704 दिल्ली कटिहार 8,12 सितंबर को रद्द रहेगा.

Also Read: मोतिहारी में एसएसबी के जवान की गोली मारकर हत्या, घात लगाए अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम
10 ट्रेनों के मार्ग में हुआ बदलाव..

उत्तर पूर्व रेलवे के गोरखपुर कैंट-कुस्माही के बीच यार्ड रीमॉडलिंग वर्क के कारण 10 ट्रेनें डॉयवर्टेड रूट से रवाना की गयी. 15707 कटिहार अमृतसर एक्सप्रेस छपरा, बनारस, मंडुआडीह, प्रयागराज और कानपुर, 15708 अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस कानपुर, प्रयागराज, मंडुआडीह, बनारस, छपरा, 02563 बरौनी- नयी दिल्ली क्लोन छपरा, बनारस, मंडुआडीह, प्रयागराज और कानपुर, 02564 नयी दिल्ली बरौनी क्लोन कानपुर, प्रयागराज, मंडुआडीह, बनारस, छपरा, 02569 दरभंगा नयी दिल्ली क्लोन छपरा, गाजीपुर, बनारस, जौनपुर, शाहगंज, अयोध्या कैंट, बाराबंकी और एशबाग, 02570 नयी दिल्ली दरभंगा क्लोन एशबाग, बाराबंकी, अयोध्या कैंट, शाहगंज, जौनपुर, बनारस, गाजीपुर और छपरा, 12565 दरभंगा नयी दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस छपरा, बनारस, मंडुआडीह, प्रयागराज और कानपुर, 12557 मुजफ्फरपुर आनंद विहार ट. सप्तक्रांति एक्सप्रेस छपरा, बनारस, सुलतानपुर और लखनऊ, 12558 आनंद विहार ट. सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस लखनऊ, सुलतानपुर, बनारस और छपरा के रास्ते से चली. उत्तर पूर्व रेलवे के गोरखपुर कैंट-कुस्माही के बीच यार्ड रीमॉडलिंग वर्क के कारण छह दिनों के लिए 55 ट्रेनें रद्द रहेंगी. वहीं, 10 ट्रेनें डॉयवर्टेड रूट से चलेंगी. 11 ट्रेन को रीशेड्यूल किया गया है. आठ ट्रेनों को शॉट टर्मिनेशन और शुरु किया गया है.

Also Read: बिहार: युवक की हत्या कर शव को ट्रॉली बैग में बंदकर फेंका, झाड़ी में मिली लाश, मामले की जांच में जुटी पुलिस
बिना टिकट यात्रा करने पर कार्रवाई..

समस्तीपुर मंडल द्वारा बिना टिकट, उचित प्राधिकार की यात्रा पर रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है, ताकि बिना टिकट उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्रियों को निरूत्साहित किया जा सके. इसी क्रम में समस्तीपुर मंडल के विभिन्न खंडों पर सुबह 6 बजे से रात्रि 22 बजे तक 16 घंटे तक किला बंदी विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान पदाधिकारियों की अलग-अलग टीम, जिसमें लगभग 175 टिकट जांच कर्मी एवं आरपीएफ जवान शामिल थे, स्टेशन एवं ट्रेनों में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया, जिसमें बिना टिकट, बिना उचित प्राधिकार के कुल 4499 मामलों से जुर्माने के रूप में 34.78 लाख की राशि प्राप्त हुई. इस अभियान के दौरान मंडल के समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, रक्सौल, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, जयनगर, सीतामढ़ी आदि स्टेशनों पर मुख्य रूप से टिकट की जांच हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें