20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुरः चलती ट्रेन पर दौड़कर चढ़ने में गिरे सगे भाई, एक की मौत व दूसरा जख्मी…

जंक्शन पर रेलवे की ओर से चलती ट्रेन में चढ़ने आदि को लेकर लगातार अपील की जाती है. लेकिन, यात्री इसे दरकिनार कर जान जोखिम में डालकर चलती ट्रेन पर चढ़ते और उतरते है.

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर शनिवार की शाम चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान दो सगे भाई गिर गये. प्लेटफॉर्म और ट्रेन की बीच में फंस कर दोनों जख्मी हो गये. इलाज के क्रम में एक की मौत हो गयी. वहीं दूसरा गंभीर रूप से जख्मी है उसका इलाज चल रहा है. जीआरपी मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कवायद करने में जुटी है.

रेला थाना प्रभारी किंग कुंदन ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि बेगूसराय के तेघड़ा के रहने वाले चंदन कुमार (33) और विराट कुमार (20) कपड़ा व्यवसाय के सिलसिले में नयी दिल्ली जा रहे थे. गाड़ी संख्या 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस के बी नौ के सीट नंबर 26 और 32 पर सफर कर रहे थे. दोनों बरौनी में चढ़े थे. मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर शाम करीब 4.26 पर ट्रेन पहुंची. दोनों भाई पानी आदि लेने के लिए कोच से बाहर आ गये. इसबीच ट्रेन खुल गयी. दोनों दौड़कर अपने बोगी में चढ़ने लगे.

इस दौरान चंदन कुमार का पैर फुट रेस्ट से फिसल गया और वह गिर गया. वहीं विराट चढ़ चुका था. विराट उसका हाथ काफी देर तक थामे रखा. लेकिन, जबतक ट्रेन रूकती,तबतक वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में गिर चुका था. इससे उसके सिर में चोट लग गयी. बड़े भाई को गिरे देखकर विराट भी आगे जाकर कूदने के चक्कर में प्लेटफॉर्म पर गिर गया. उसके भी सिर में चोटें आयी. इससे मौके अफरातफरी मच गयी. दोनों को तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल भेजा गया. जहां से डॉक्टर ने चंदन को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान चंदन की मौत हो गयी.

विराट नहीं बचा सका भाई की जान

प्लेटफॉर्म पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फुटरेस्ट से पैर फिसलने के बाद चंदन ने अपने छोटे भाई का हाथ थामकर बहुत प्रयास किया कि उसका पैर एक बार फिर से फुटरेस्ट पर आ जाए. लेकिन, उसका हाथ वहीं छूट गया. ट्रेन भी धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ ली. जिससे चंदन का पकड़ और कमजोर होता चला गया. घटना के बाद से विराट कुमार सदमे में है. परिजन भी एसकेएमसीएच पहुंच चुके है. चंदन को दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं.

रेलवे के अपील : चलती ट्रेन में नहीं चढ़े

जंक्शन पर रेलवे की ओर से चलती ट्रेन में चढ़ने आदि को लेकर लगातार अपील की जाती है. लेकिन, यात्री इसे दरकिनार कर जान जोखिम में डालकर चलती ट्रेन पर चढ़ते और उतरते है. कई बार ऐसा करने के दौरान जान भी गंवाना पड़ता है. इससे पूर्व भी मिथिला, मौर्या, अवध असम, सप्तक्रांति आदि ट्रेनों में चढ़ने के दौरान यात्री गिर चुके है.

RajeshKumar Ojha
RajeshKumar Ojha
Senior Journalist with more than 20 years of experience in reporting for Print & Digital.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel