11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहरे से बढ़ी लेटलतीफीः अनार्कुलम रद्द तो 14 ट्रेने हुई लेट, मुंबई से दरभंगा जाने वाली फ्लाइट पटना डायवर्ट

कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगाना शुरू कर दिया है. कई ट्रेनें रद्द हो गई है और कई फ्लाइट डायवर्ट हो गई है.

कोहरे के कारण बिहार में ट्रेन और फ्लाइटों की रफ्तार पर ब्रेक लगाना शुरू हो गया. ट्रेनें काफी धीमी गति से चल रही हैं जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. गुरुवार को पटना आने वाली ट्रेन नंबर 22643 अनार्कुलम पटना एक्सप्रेस को रद्द करना पड़ा जबकि मगध, श्रमजीवी समेत 14 ट्रेन लेट आयी. ट्रेन नंबर 12392 श्रमजीवी 25 मिनट, ट्रेन नंबर 12368 विक्रमशिला एक घंटे, 15657 ब्रह्मपुत्र मेल दो घंटे, 20802 मगध एक्सप्रेस तीन घंटे, 15658 ब्रह्मपुत्र मेल 25 मिनट, 15484 महानंदा एक्सप्रेस दो घंटे, 12333 विभूति एक्सप्रेस दो घंटे, 13005 पंजाब मेल दो घंटे, 13483 फरक्का एक्सप्रेस दो घंटे, 12328 उपासना एक्सप्रेस एक घंटे, 02366 आनंदविहार राजगीर स्पेशल तीन घंटे, 12334 विभूति एक्सप्रेस 50 मिनट की देरी से पटना जंक्शन पर पहुंची.

दरभंगा जाने वाली फ्लाइट हुई पटना डायवर्ट

स्पाइसजेट की मुंबई से दरभंगा जाने वाली फ्लाइट गुरुवार को पटना डायवर्ट हुई. फ्लाइट के डायवर्ट होने की वजह दरभंगा एयरपोर्ट के आसपास फैली हुई धुंध रही. इसके कारण पायलट रनवे नहीं देख सका. कुछ देर तक आसमान में चक्कर लगाने के बाद उसने उतरने का एक दूसरा प्रयास भी किया लेकिन रनवे नहीं देख पाने के कारण वह उसमें सफल नहीं रहा. मजबूरन उसे पटना डायवर्ट होना पड़ा . विमान में 184 यात्री सवार थे जिन्हें लेकर वह शाम 4:15 बजे पटना एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. दरभंगा में नाइट लैंडिंग की सुविधा नहीं है. इसलिए पायलट ने फिर दरभंगा जाकर लेंड करने के प्रयास की बजाय पटना में ही यात्रियों को छोड़ दिया जिन्हें शाम पांच बजे चार बसों से दरभंगा भेजा गया.

देवघर वाली फ्लाइट रही रद्द ,देर से उड़े 13 विमान

इंडिगो की देवघर से पटना आने वाली फ्लाइट गुरुवार को रद्द रही. फ्लाइट देवघर से आयी नहीं इसलिए पटना से भी नहीं गयी. चूंकि इसके यात्रियों को पहले ही फ्लाइट के रद्द होने की सूचना दे दी गयी थी और उनके टिकट को भी दूसरे दिन के लिए रीशिडयूल कर दिया गया था. लिहाजा एयरपोर्ट पर उनके यात्रियों का जमावड़ा नहीं लगा और न ही उन्होंने हंगामा किया. अलग अलग वजहाें से 13 विमान देर से आये गये जिनमें तीन की देरी एक घंटे से अधिक जबकि 10 की एक घंटे से कम की रही. सुबह 10:20 बजे दिल्ली से आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी8721 एक घंटा 25 मिनट देर से आयी और उतने ही देर से उड़ी. दोपहर 3.15 बजे मुंबई से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6इ2043 निर्धारित समय से एक घंटा 20 मिनट की देरी से लैंड हुई. इसीतरह शाम 6:50 बजे कोलकाता से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट रात आठ बजे लैंड हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें