राज्य के मौसम में एक बार फिर बदलाव आया है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से राज्य में पछुआ और उत्तरी-पछुआ ठंडी हवा का नया दौर शुरू हो गया है. इसकी वजह से पूरे राज्य में उच्चतम तापमान सामान्य या इससे नीचे आ गया है. पछुआ की वजह दिन में ठिठुरन महसूस हुई. हालांकि रात के पारे में शनिवार से गिरावट दर्ज होने की संभावना है.
आइएमडी पटना की तरफ से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य के कुछ इलाकों में घना कोहरा और राज्य के शेष इलाकों में सुबह के समय मध्यम स्तर को कोहरा छाने की आशंका है. हालांकि अगले तीन दिन में न्यूतनम तापमान में दो से पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. 11 दिसंबर से बिहार में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. इससे बिहार में ठंड और बढ़ सकती है.आएमडी की के मुताबिक पटना में उच्चतम तापमान सामान्य से चार डिग्री नीचे,गया में सामान्य से दो डिग्री,भागलपुर में सामान्य से एक और पूर्णिया में सामान्य से तीन डिग्री नीचे तापमान दर्ज किया गया है. पूरे प्रदेेश में औसत उच्चतम तापमान 23 डिग्री रहा, जो सामान्य से नीचे है.
फिलहाल राज्य में पछुआ समुद्र तल से 5:8 किलोमीटर ऊपर तक प्रभावी है. इसकी वजह से ठंड का असर बना रहेगा. राज्य में बरसात की संभावना बिल्कुल नहीं है. राज्य में ठंड की शुरुआत रबी फसल के अच्छी मानी जा रही है. बशर्ते के आसमान साफ रहे. जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले तक राज्य में अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास और न्यूनतम तापमान सामान्य से आठ डिग्री ऊपर तक चल रहा था. तापमान की यह स्थिति खासतौर पर रबी में गेहूं और आलू के लिए नुकसानदेह थी.