20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज एकलव्य से अंगूठा लेना मुश्किल, बोले शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर- हम कुर्बानी देना नहीं, बल्कि लेना जानते हैं

बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने कहा है कि वो शहीद जगदेव प्रसाद की संतान हैं. वो कुर्बानी देना नहीं कुर्बानी लेना जानते हैं. शिक्षामंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि जिन धर्म ग्रंथों में शुद्र के बारे में लिखा गया, आज वे शुद्र भी पढ़-लिख चुके हैं.

पटना. बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने कहा है कि वो शहीद जगदेव प्रसाद की संतान हैं. वो कुर्बानी देना नहीं कुर्बानी लेना जानते हैं. एक बार फिर से धर्म ग्रंथों पर बोलते हुए राजद विधायक व शिक्षामंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि जिन धर्म ग्रंथों में शुद्र के बारे में लिखा गया, आज वे शुद्र भी पढ़-लिख चुके हैं. उन्होंने कहा कि आज एकलव्य की संतान अंगूठा नहीं देना चाहता है, बल्कि जवाब देना चाहता है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि हम कुर्बानी देना नहीं, बल्कि कुर्बानी लेना जानते हैं.

धर्म ग्रंथों में शुद्र को नीच बताया गया है

जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि के मौके पर राजद की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने जमकर धर्मग्रंथों पर भड़ास निकाली. मैं ये बात कहता हूं ये 500 वर्ष पुराना ज़माना नहीं है जब आपने लोगों को शिक्षा से वंचित रखा. अब सबने पढ़ लिया है. हम शुद्र हैं लेकिन ज्ञान है इसलिए आप शिक्षा न दें. अभी तो एक कहा हूं दर्जनों बाकी है, समय आने पर कहूंगा. जिन धर्म ग्रंथों में शुद्र को नीच बताया गया है, आज वही शुद्र पढ़-लिख कर उनसे अपना हक मांग रहा है.


रामचरितमानस पर की थी विवादित टिप्पणी

उन्होंने कहा कि जो लोग गरीब और पिछड़े समुदाय के लोगों पर जुल्म ढाते थे, उन्होंने साजिश रची जिसका नतीजा है कि गरीब और वंचितों से हिंदुत्व के नाम पर वोट और चंदा लेते हैं, लेकिन आज भी गरीबों और पिछड़ों को सम्मान नहीं देना चाहते हैं. पिछले दिनों एक विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के दौरान बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी करते हुए उसे समाज में नफरत फैलाने वाला बताया था. मंत्री के इस बयान को लेकर पूरे देश की सियासत गरमा गई थी. जिसके बाद मंत्री चंद्रशेखर के साथ-साथ नीतीश सरकार की खूब आलोचना हुई थी. कर्पूरी ठाकुर के बहाने शुक्रवार को एक बार फिर शिक्षामंत्री ने अपने बयान को सही ठहराने का प्रयास किया है. जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि के मौके पर राजद के राष्ट्रीय महासचिव अलख निरंजन सिंह उर्फ बिनू यादव समेत कई लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel