9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लाल किला कांड का मुख्य आरोपी दीप सिद्धू की तलाश तेज, बिहार में होने के मिले संकेत

दिल्ली पुलिस को उसकी आखिरी लोकेशन बिहार में मिली है. इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने बिहार पुलिस से भी संपर्क किया है. पुलिस की एक टीम सोमवार को बिहार रवाना हो चुकी है.

पटना. लाल किले पर उत्पात मचाते हुए धार्मिक झंडा निशान साहिब फहराने के मामले में देशद्रोह का आरोपी पंजाबी फिल्म अभिनेता सह सामाजिक कार्यकर्ता दीप सिद्धू की तलाश तेज कर दी गयी है. दिल्ली पुलिस को उसकी आखिरी लोकेशन बिहार में मिली है. इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने बिहार पुलिस से भी संपर्क किया है. पुलिस की एक टीम सोमवार को बिहार रवाना हो चुकी है.

26 जनवरी की हिंसा के मामले में अब तक दिल्ली पुलिस ने 38 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में कुल 44 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. इस मामले के मुख्य आरोपी पंजाबी फिल्म अभिनेता सह सामाजिक कार्यकर्ता दीप सिद्धू पर दिल्ली पुलिस ने देशद्रोह और गैरकानूनी गतिविधियों के आरोप लगाये हैं. घटना के बाद से ही वह भूमिगत हैं.

वैसे दो दिनों पूर्व उसने एक वीडियो जारी कर अपनी सफाई दी थी. दीप सिद्धू ने उस वीडियो में भावुक होते हुए बिहारी प्रवासियों को पंजाबियों की तुलना में बेहतर बताया था और कहा कि जब पुलिस उनके पीछे पड़ी थी और कोई जगह नहीं बची थी, तो वो एक बिहारी प्रवासी मजदूर के अस्थायी तंबू में रह रहे थे.

दीप सिद्धू ने आगे कहा कि मुझको और लक्खा सिधाना को देख कर कोई भी भविष्य में पंजाब के अधिकार के लिए लड़ने को लेकर खड़ा नहीं होगा. उसने कहा कि मैं जब अकेला रह गया, तब बिहारी प्रवासियों ने भोजन और आश्रय दिया. नये वीडियो में उन्होंने यह भी बताया है कि कैसे खा-पीकर वह अपना गुजारा कर रहे हैं.

दीप सिद्धू ने गुरदासपुर के भाजपा सांसद सनी देओल पर भी धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि मैं गिरफ्तारी से नहीं डरता हूं. जिनके लिए उन्होंने 2019 के आम चुनावों में प्रचार किया, उन्होंने भी खुद को अलग कर लिया है.

दीप सिद्धू ने नये वीडियो में भावुक होते हुए कहा है कि किसान नेताओं और पंजाब के अन्य लोगों के द्वारा देशद्रोही का प्रमाणपत्र दिये जाने से उन्हें गहरा दुख हुआ है. अज्ञात स्थान से फेसबुक पर साझा किये गये ताजा वीडियो में अपनी भावना व्यक्त करते हुए आंखों में आंसू आ जाते हैं.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel