22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विपक्षी एकता की बैठक से पहले तेजस्वी का बड़ा बयान, अलग-अलग क्यों लड़ना जब हमारे मुद्दे एक

Opposition Parties Meeting: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विपक्षी एकता की बैठक शुक्रवार को होनी है. इसे लेकर कई पार्टियों के नेताओं का पटना पहुंचना शुरू हो गया है. वहीं, बैठक को लेकर भाजपा हमलावर है.

Opposition Parties Meeting: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विपक्षी एकता की बैठक शुक्रवार को होनी है. इसे लेकर कई पार्टियों के नेताओं का पटना पहुंचना शुरू हो गया है. वहीं, बैठक को लेकर भाजपा हमलावर है. बीजेपी का कहा है कि विपक्ष के द्वारा ये बैठक का आयोजन नरेंद्र मोदी के डर से किया जा रहा है. भाजपा के बयान का जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कोई डर नहीं है. किस बात का डर? अलग-अलग क्यों लड़ना जब हमारे मुद्दे एक हैं. हम सब समान विचारधारा वाली पार्टियां हैं. हम अपने वोट का बिखराव क्यों करें.

बैठक में होगी मुद्दे की बात होगी

तेजस्वी यादव ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बैठक में कोई मोदी पर बात नहीं कर रहा है. हमलोग देश के मुद्दे की बात कर रहे हैं. प्रशासनिक, समाजिक और राजनीतिक मामलों में विपक्ष में कई नेता हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ज्यादा अनुभवी हैं. विपक्ष में कोई ऐसा नेता नहीं है जो मीडिया द्वारा निर्मित हो. सभी जमीन से जुड़े हुए हैं. विपक्ष में ऐसे नेता हैं जो जनता के बीच जाते हैं.


Also Read: बिहार: बेगूसराय में उद्योगपति के घर ED और आयकर विभाग की छापेमारी, सुबह छह बजे ही पहुंच गयी टीम
जनता करेगी परिवर्तन

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने तामिलनाडु से पटना लौटने के बाद बयान दिया है कि सत्ता किसी के बपौती नहीं है. जो आज है, कल उसे जाना होगा. जो आता है वह जाता है. कभी हम भी सत्ता में थे. किसी को गलतफहमी नहीं होनी चाहिए. इसी तर्ज पर केंद्र में भी बड़ा बदलाव होगा. जनता ने मन बना लिया है. एक सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव ने दो टूक कहा कि इस बार चुनाव मोदी के नाम पर नहीं, जनता के मुद्दों पर होंगे. आगामी लोकसभा चुनाव किसी व्यक्ति विशेष पर नहीं होगा. जनता के महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है. वह परिवर्तन करेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel