Tejashwi Yadav Birthday: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का आज 34वां जन्मदिन है. इसे वह धूम- धाम के मना रहे हैं. राजद के कार्यकर्ता भी काफी उत्साहित नजर आ रहे है. डिप्टी सीएम के क्रिकेट से राजनीति तक का सफर बेहद दिलचस्प है. इनकी प्रेम कहानी की भी सभी चर्चा करते है. इन्होंने अपनी बचपन की दोस्त को अपना हमसफर बनाया है. डिप्टी सीएम ने अपने करियर की शुरुआत क्रिकेट से ही की थी. यह खुद कहते है कि वह क्रिकेट के खिलाड़ी भी रह चुके है. तेजस्वी यादव देश के चर्चित युवा नेताओं में से एक हैं. इनका वीडियो भी कई बार सामने आया है, जिसमें यह चौके और छक्के लगाते हुए नजर आते हैं. उपमुख्यमंत्री अपनी फिटनेट का हमेशा ही खास ख्याल रखते हैं. एक बार जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आए थे. उस वक्त डिप्टी सीएम खुद मंच पर मौजूद थे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद पीएम ने डिप्टी सीएम को फिटनेट को लेकर सलाह दी थी.
तेजस्वी ने राजश्री से किया था प्रेम विवाह
उपमुख्यमंत्री ने क्रिकेट की शुरूआत साल 2009 में की थी. जानकारी के अनुसार इन्होंने अपने करियर के दौरान सात मैच खेले थे. इसमें एक रणजी मैच, दो लिस्ट-ए मैच और तीन टी-20 मैच है. इसके बाद इन्होंने राजनीति में अपने सफर की शुरुआत की थी. राजनीति के अलावा उपमुख्यमंत्री के निजी जीवन की भी खूब चर्चा होती है. इनकी प्रेम कहानी दुनियाभर में मिसाल बन चुकी है. तेजस्वी ने राजश्री से प्रेम विवाह किया था. इसके बाद इन्होंने सभी को प्रेम और करुणा से दुनिया में रहने और इसे जीतने की बात भी कही है.
स्कूल के समय में रेचल से हुई थी मुलाकात
दरअसल, रेचल आइरिश उर्फ राजश्री यादव और तेजस्वी यादव साथ पढ़ाई किया करते थे. राजश्री यादव एलेक्सिस दिल्ली के वसंत विहार में रहती थी. यही डिप्टी सीएम का भी घर हुआ करता था. तेजस्वी यादव ने एक साक्षात्कार में खुद इस बात को साझा किया था कि वह रेचल को अपने स्कूल के समय से ही जानते है. रेचल पहले एक एयरहोस्टेस हुआ करती थी. यह खुद बताती है कि पहले इन्होंने ही तेज्सवी यादव को प्रपोज किया था. उन्होंने यह भी बताया था कि उनके पति अंतरमुखी हैं, धरातल से जुड़े हुए इंसान हैं. तेजस्वी यादव का आज 34वां जन्मदिन है. इस मौके पर कार्यकर्ता 34 पौंड का केक काटने जा रहे है.