20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस जिले के शिक्षकों को हफ्ते में दो दिन नहीं मिलेगी मनमानी छुट्टी, जाने क्या है मामला

कभी नक्सलग्रस्त रहे जहानाबाद जिले में आज बेशक मैकाले की धूम है, लेकिन यहां के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की हालत बहुत बेहतर नहीं है. बिहार के सरकारी स्कूलों की व्यवस्था सुधारने के लिए शिक्षा विभाग हर संभव कोशिश कर रही है.

जहानाबाद. कभी नक्सलग्रस्त रहे जहानाबाद जिले में आज बेशक मैकाले की धूम है, लेकिन यहां के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की हालत बहुत बेहतर नहीं है. बिहार के सरकारी स्कूलों की व्यवस्था सुधारने के लिए शिक्षा विभाग हर संभव कोशिश कर रही है. ऐसे में सरकार ने यहां के स्कूलों के लिए कुछ नये नियम कायदे बनाये हैं, जो कभी चर्चा में है.

बुधवार और गुरुवार को नहीं ले सकेंगे छुट्टी
Undefined
बिहार के इस जिले के शिक्षकों को हफ्ते में दो दिन नहीं मिलेगी मनमानी छुट्टी, जाने क्या है मामला 3

दरअसल बिहार के सरकारी स्कूल के शिक्षकों के लिए पहले से ही अवकाश निर्धारित कर दिया जाता है, यानी वे जब चाहे इन छुट्टियों का प्रयोग कर सकते हैं, लेकिन जहानाबाद जिले के शिक्षकों के लिए जब चाहें तब अवकाश लेने की छूट अब खत्म कर दी गयी है. हफ्ते के बुधवार और गुरुवार को वे छुट्टी नहीं ले सकेंगे. दरअसल जांच में ये शिकायतें सामने आयी है कि हफ्ते के हर बुधवार और गुरुवार को शिक्षकों की अनुपस्थिति ज्यादा रहती है. इसको देखते हुए विभाग ने बड़ा फैसला लिया है.

निरीक्षण किया जाना निर्धारित

जहानाबाद जिला के शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षकों के अवकाश को लेकर लेटर जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि प्रत्येक सप्ताह के बुधवार और गुरुवार को अवस्थित विद्यालयों का जिलास्तरीय पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया जाना निर्धारित है. उस क्रम में निरीक्षण के दौरान पाया जा रहा है कि अधिकतर विद्यालयों शिक्षक/शिक्षिका निरीक्षण तिथि को अनुपस्थित रहते है, जिससे विद्यालय का अपेक्षित प्रगति प्रतिवेदन प्राप्त नहीं हो पाता है, जो खेद का विषय है. वर्णित स्थिति में आप सभी को निदेश दिया जाता है कि अपने विद्यालयों में उपरोक्त निरीक्षण तिथि को किसी भी शिक्षक/शिक्षिका का सामान्य तौर पर आकस्मिक अवकास या विशेषावकाश स्वीकृति नहीं किया जाए.

अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी

वहीं, इस लेटर में इस बात की भी चर्चा की गयी है कि अगर किसी टीचर को बुधवार या गुरुवार को कोई इमरजेंसी आ जाती है, तो उन्हें पहले परमिशन लेनी होगी, उसके बाद ही अवकाश मिल पाएगा. इतना ही नहीं, स्कूल में बच्चों की भी उपस्थिति को लेकर निर्देश दिया गया है. लेटर में कहा गया है कि विद्यालय संचालन अवधि (प्रातः 9:00-04:00 बजे तक) कोई भी छात्र/छात्रा विद्यालय से अनुपस्थित होकर किसी भी कोचिंग संस्थान में नहीं जाए. निरीक्षण के दौरान इस प्रकार की शिकायत पाये जाने पर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel