20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में शिक्षक का बेटा लापता, फिरौती का मैसेज आने के बाद अपहरण की शिकायत दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

पटना के बिहटा में एक शिक्षक ने पुलिस शिकायत दर्ज कराई है कि उनका बेटा गुरुवार शाम से लापता है. उसके फोन से फिरौती की मांग की गयी है. 40 लाख रुपए की मांग फिरौती के रूप में की गयी है.

बिहार में फिर एकबार अपहरण की एक घटना ने सबको चौंका दिया है. राजधानी पटना (Patna) से सटे बिहटा में एक व्यक्ति ने अपने पुत्र के अपहरण की शिकायत थाने में दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि एक शिक्षक ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनका बेटा गुरुवार शाम से लापता है. उसके ही फोन से अब फिरौती का मैसेज भेजा गया है. उसके बाद से बेटे का फोन लगातार बंद आ रहा है.

बिहटा के शिक्षक का पुत्र लापता

बिहटा थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव निवासी राजकिशोर पंडित ने ये शिकायत दर्ज कराई है. वो श्रीरामपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षक हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने बताया कि उनका इकलौता बेटा तुषार जो कक्षा 6 का छात्र है वो गुरुवार की शाम से लापता है. अपने घर से वो करीब साढ़े 6 बजे निकला लेकिन लौटकर वापस नहीं आया. उसकी बात अंतिम बार अपनी मां से हुई थी. इसके बाद उसका फोन बंद आने लगा.

Also Read: कोर्ट रूम के अंदर: ‘तेजस्वी यादव को इस महीने नहीं करेंगे गिरफ्तार..’, बोले वकील- ऊपर से CBI को फोन आ गया तो..
40 लाख रुपए की फिरौती मांगी

शिक्षक ने बताया कि उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिए 40 लाख रुपए की फिरौती मांगी गयी. मैसेज और कॉल के जरिए रकम मांगी गयी और साथ में ये भी चेतावनी दी गयी कि अगर वो इसकी जानकारी पुलिस को देंगे ते बच्चे को जान से मार दिया जाएगा. पिता ने बताया कि उनके बेटे के ही फोन से फिरौती मांगी गयी और बाद में फोन बंद आने लगा. वहीं मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है.

पिता ने दर्ज कराई शिकायत

शिक्षक पिता राज किशोर पंडित ने बताया कि कल शाम को वह कन्हौली गांव स्थित एक निजी कोचिंग सेंटर से लगभग साढ़े छह बजे पढ़कर घर पर आया था.उसके बाद खेलने के लिए बोलककर घर से बाहर निकल गया. काफी देर होने पर उसे आसपास के जगहों पर खोजबीन किया लेकिन कोई पता नही चला. जिसके बाद उसके फोन पर कॉल किया तो बोला कि एक मिनट में आते है,उसके बाद से लगातार फोन करने के बाद कोई जवाब नही मिल पा रहा था. उसी के मोबाइल से हमें व्हाट्सएप पर वाइस रिकॉन्डिग भेजकर 40 लाख की फिरौती की मांग की गई है. साथ ही पुलिस से शिकायत करने पर अंजाम बुरा होने की धमकी दी गयी है. इस मामले में लिखित शिकायत थाने में देकर अपने बेटे की सकुशल बरामदगी की मांग की.

थाना प्रभारी बोले

घटना की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी सनोवर खान ने बताया कि कन्हौली गांव निवासी एक छात्र का अपहरण होने की सूचना मिली है. पीड़ित परिवार के द्वारा लिखित शिकायत थाने में दर्ज की गयी है. शिकायत के आधार पर आगे की करवाई की जा रही है. फिलहाल अपहरणकर्ता छात्र का मोबाइल रात से ही बंद बताया जा रहा है. जिससे सर्विलांस पर रखकर जांच किया जा रहा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel