10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: बालू से काली कमाई करने वाले औरंगाबाद के पूर्व SDM अनूप कुमार के कई ठिकानों पर निगरानी टीम का रेड

Bihar News औरंगाबाद सदर के पूर्व SDM अनूप कुमार के ठिकानों को खंगालने की कार्रवाई बुधवार की सुबह से कई शहरों में चल रही है. अनूप कुमार का पहला ठिकाना पटना के भूतनाथ रोड में स्थित उनका घर है. इनका दूसरा ठिकाना गया का नूतन नगर है, यहां अनूप कुमार का पुश्तैनी घर है.

Bihar News औरंगाबाद सदर के पूर्व SDM अनूप कुमार पर बालू माफियाओं का साथ देने का आरोप है. अवैध बालू खनन और उसके सप्लाई के खेल में उनकी भागीदारी की बात सामने आई है. सरकारी पद पर बैठकर माफियाओं के साथ देने के एवज में उन्होंने जमकर माल कमाया और बड़े स्तर पर खुद की चल-अचल संपत्ति बनाई है. इस बात के सबूत आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की जांच में मिले. जिसके बाद EOU ने अनूप कुमार के खिलाफ न सिर्फ पटना में FIR दर्ज किया, बल्कि बुधवार को भ्रष्टाचार के आरोपी पूर्व SDM के कई ठिकानों पर छापेमारी भी शुरू कर दी है.

EOU की तीन अलग-अलग टीम कर रही कार्रवाई

औरंगाबाद सदर के पूर्व SDM अनूप कुमार के ठिकानों को खंगालने की कार्रवाई बुधवार की सुबह से कई शहरों में चल रही है. अनूप कुमार का पहला ठिकाना पटना के भूतनाथ रोड में स्थित उनका घर है. इनका दूसरा ठिकाना गया का नूतन नगर है, यहां अनूप कुमार का पुश्तैनी घर है. जबकि, जिस तीसरे ठिकाने पर छापेमारी चल रही है, वो झारखंड की राजधानी रांची में स्थित लवकुश अपार्टमेंट का फ्लैट है. EOU की अलग-अलग टीमें इन तीनों ठिकानों को एक साथ सर्च कर रही है. इनके तरफ से की गई काली कमाई का पुख्ता आंकड़ा निकालने में जुटी है.

नौकरी करते समय संदिग्धों से हुई थी दोस्ती

ADG नैयर हसनैन खान के अनुसार औरंगाबाद में नौकरी करते वक्त संदिग्धों से इनकी दोस्ती हो गई थी. बिचौलियों का अक्सर इनके साथ मिलना-जुलना था. अवैध बालू उत्खनन करने वाले माफियाओं के साथ साठगांठ थी. यह बातें तब सामने आई, जब बालू माफियाओं के साथ देने वाले राज्य और जिला स्तर के अधिकारियों व कर्मचारियों की भूमिका की जांच चल रही थी. इसके बाद अनूप कुमार के खिलाफ जांच हुई, उनके खिलाफ मिले सबूतों के आधार पर 13 दिसंबर को FIR नंबर 29/2021 दर्ज दर्ज की गई. मंगलवार को कोर्ट से सर्च ऑपरेशन के लिए आदेश लिया गया और आज कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

Also Read: Bihar News: सिंगल यूज प्लास्टिक पर आज से बैन, धावा दल में निगम का स्पेशल टास्क फोर्स करेगी छापेमारी

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें