सुपौल. जिले के किशनपुर प्रखंड के दुबियाही पंचायत वार्ड नंबर 07 बेला गोठ में कोसी नदी के घटते बढ़ते जलस्तर से कटाव तेज होने की सूचना पर कोसी पीड़ितों के दर्द जानने के लिए युवा राजद जिलाध्यक्ष अनोज आर्य उर्फ लव यादव राजद कार्यकर्ता के साथ कटाव स्थल का जायजा लिया. जहां उन्होंने कोसी पीड़ितों का दुख दर्द को जाना. पीड़ितों को उन्होंने ने भरोसा दिलाते कहा कि इस संबंध में वह जिलाधिकारी से मिल कर आप लोगों की समस्याओं को रखेंगे. डीएम से राहत व बचाव कार्य में तेजी लाने की मांग करेंगे. साथ ही विस्थापित परिवार के भोजन व पशुचारे की व्यवस्था की मांग रखेंगे. कहा कि आपदा के इस घड़ी में राजद परिवार पीड़ित परिवार के साथ है. राजद परिवार अपने स्तर से भी कोसी पीड़ितों की मदद के लिए आगे आयेंगे. श्री यादव ने कहा कि स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले 15 दिनों से कटाव हो रही है. कोसी के कटाव के कारण अब तक 20 से 25 घर कोसी में विलीन हो चुका है. जिसके चलते गांव के लोगों में दहशत का माहौल है. गांव में जो घर शेष बच गए हैं उसे लोग उजाड़कर वहां से हटा रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन अभी तक उनलोगों की सुध लेने नहीं पहुंची है. पीड़ित परिवार के लोगों के लिए कोई व्यवस्था नहीं कि गई है. उन्होंने सुपौल एसडीएम से दूरभाष पर बात कर इस संबंध में जानकारी दी. बताया गया कि एसडीएम ने समुचित आश्वासन दिया है. श्री यादव ने कहा कि हर साल कोसी नदी के कहर से तटबंध के भीतर बसे लाखों लोग प्रभावित होते हैं. साल भर कटाव निरोधी कार्य कराया जाता है. जिसमें लाखों रूपए की लूट होती है. गृह क्षति, फसल मुआवजा, पशुचारे, राहत आदि में सरकारी राशि की लूट की जाती है. जिसे कोई देखने वाला नहीं है. उन्होंने डीएम से स्थलीय निरीक्षण कर जांच व कोसी पीड़ितों को आपदा के इस घड़ी में मदद की मांग की है. इस मौके पर सदर प्रखंड अध्यक्ष विनोद यादव, बिद्यानंद कुमार, राजेश कुमार, परमेश्वरी पासवान, रूपेश शर्मा, मो यूनुस, छोटू कुमार, पंकज यादव, मो असफाक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

