राघोपुर. डायल 112 की पुलिस ने सोमवार की रात्रि सड़क दुर्घटना में घायल खून से लथपथ अवस्था में सड़क किनारे पड़े एक युवक को रेफरल अस्पताल राघोपुर पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया. घायल की पहचान प्रतापगंज थाना क्षेत्र के श्रीपुर वार्ड नंबर 05 निवासी शिबू पासवान के 19 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गयी. घटना को लेकर मिली जानकारी अनुसार राहुल कुमार सिमराही बाजार से अपने रोजमर्रा के काम निपटाकर अपने घर श्रीपुर लौट रहा था. इसी दौरान श्रीपुर चौक के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया. जिसके कारण वह खून से लथपथ होकर सड़क किनारे गिर पड़ा. जिसके बाद 112 पुलिस की जैसे ही घायल ओर नजर पड़ी तो पुलिस ने उसे रेफरल अस्पताल राघोपुर पहुंचाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है