वीरपुर. वीरपुर-विहपुर एनएच 106 पर सोमवार की रात सड़क हादसे में 28 वर्षीय युवक प्रभु राम की मौके पर ही मौत हो गयी. यह हादसा देर रात रानीगंज के समीप उस समय हुआ जब प्रभु राम अपनी बाइक से लक्ष्मीनगर से लौट रहा था, तभी एक अज्ञात भारी वाहन ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान वीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपट्टी वार्ड नंबर 01 निवासी प्रभु राम के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, प्रभु राम की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी और उसका तीन महीने का एक बच्चा भी है. सोमवार को वह घर आए मेहमान को छोड़ने लक्ष्मीनगर गया था. लौटते समय रानीगंज के पास यह हादसा हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही वीरपुर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. भीमनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से पूछताछ की. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि प्रभु राम का सिर दो भागों में बंट गया था. पुलिस ने डायल 112 की मदद से शव को वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल भेजा, जहां मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. अस्पताल के डीएस डॉ सुशील कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन और चालक की तलाश शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है