निर्मली. मरौना थाना क्षेत्र के परिकोच गांव में शुक्रवार की शाम गाय चोरी के विवाद में एक युवक की पिटाई कर उसे घायल कर दिया गया. पीड़ित अरुण कुमार, निवासी परिकोच गांव, ने मरौना थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. आरोप के अनुसार, गांव के ही विपिन कुमार और विवेक कुमार ने उनकी गाय चोरी कर ली थी. जब अरुण कुमार ने इसका विरोध किया, तो आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की, जिससे वह घायल हो गए. हो-हल्ला होने पर आरोपितों ने गाय वापस कर दी. घटना के बाद परिजनों ने घायल अरुण कुमार को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मरौना में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

