डगमारा थाना क्षेत्र के कामत चौक के पास पुलिस ने की कार्रवाई
नेपाल के सप्तरी जिला का रहने वाला है युवक
कुनौली. डगमारा थाना पुलिस ने कामत चौक के पास वाहन चेकिंग के दौरान आलू लदे ऑटो पर सवार एक नेपाली युवक को एक पिस्तौल और चार कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष धनेश्वर मंडल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की दीघिया से डगमारा की ओर जा रहे आलू लदे ऑटो में एक युवक लोडेड पिस्तौल के साथ सवार है. सूचना मिलते ही पुलिस कामत चौक के पास पहुंच कर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. कुछ देर बाद वहां आलू लदा ऑटो आकर रुका. पुलिस ने ऑटो पर सवार एक युवक की तलाशी ली तो उसके पास से एक पिस्तौल और चार गोली बरामद हुई. पुलिस ने मौके से युवक को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवक नेपाल के सप्तरी जिला स्थित ललितपुर (ब्रह्मपुर) पातो वार्ड सात निवासी रामपुकार साह ने बताया कि वह निर्मली थाना क्षेत्र के दीघिया से अपना घर सप्तरी स्थित ब्रह्मपुर पातो जा रहा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

