बलुआ बाजार थाना क्षेत्र के विशनपुर घनश्याम वार्ड नंबर 11 में सोमवार को एक 25 वर्षीय महिला का शव संदेहास्पद स्थिति में घर में फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला. घटना की सूचना पर पहुंचे बलुआ थानाध्यक्ष सुमित कुमार व ललितग्राम थानाध्यक्ष संजना कुमारी ने शव को कब्जे में लेकर अग्रेत्तर कार्रवाई में जुट गये और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया. मृतका विशनपुर घनश्याम वार्ड नंबर 11 निवासी स्व रूपेश मुखिया की 25 वर्षीया पत्नी मुन्नी देवी है. घटना की सूचना मिलने पर वीरपुर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और मृतक महिला के परिजनों से पूछताछ की. घटना की सूचना मिलने पर मृतका के मायके वाले पहुंचे. मायके वालों ने मृतका के सास पर रस्सी से गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक महिला के भाई उधमपुर पंचायत के कालागोविन्दपुर वार्ड नंबर 02 निवासी अर्जुन मुखिया ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें सुबह में 04 बजे मिली. उन्होंने बताया कि तीन वर्ष पूर्व पंजाब में उनके बहनोई रूपेश मुखिया की हत्या कर दी गयी थी. जिस साजिश में उनकी बहन की सास अनिता देवी भी शामिल थी. बताया कि होली में उनकी बहन मुन्नी देवी मायके कालागोविंदपुर गयी हुई थी. होली के एक दिन बाद अपने ससुराल बिशनपुर घनश्याम लौटी थी. सास-बहू में किसी बात पर लड़ाई हुई थी. जिसके बाद देर रात में सास अनिता देवी ने बहू को गले में रस्सी लगाकर हत्या कर दिया. महिला के मायके से आये पिता 70 वर्षीय मुक्ति मुखिया अपने बेटी का शव देखकर बेसुध थे और कुछ भी बताने में असमर्थ थे. मृतका के 04 वर्षीय पुत्र इंद्रजीत कुमार समझ नहीं पा रहा था कि उसकी मां अब इस दुनिया में नहीं रही. मृतका के भाई अर्जुन मुखिया ने बताया कि 06 भाई में अकेली बहन थी. 06 साल पूर्व उसकी शादी हुई थी. तीन साल पहले पति का साया सिर से उठ गया. जिसके बाद उनकी बहन मेहनत-मजदूरी कर अपने बेटे की देखभाल कर रही थी. घटना के संबंध में एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि महिला के मौत की सूचना मिली थी. महिला के गले पर काला दाग हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफएसल टीम द्वारा जांच बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल सकेगा. फिलहाल मृतका के सास को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

