23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क हादसे में महिला की मौत, पति व बेटा घायल

करीब एक घंटे बाद पुलिस और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद लोगों को समझाकर जाम हटवाया गया

बलुआ बाजार. एनएच-27 मुख्य मार्ग पर मिरचैया नदी के समीप मंगलवार को हुए सड़क हादसे में 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई. जबकि उसका पति और छह वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया. मृतिका की पहचान सिसोनी निवासी मो आफाक की पत्नी नगमा खातून (35) के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, नगमा खातून अपने पति मो आफाक और बेटे मो सहदुल्लाह के साथ अपने मायके डुमरिया रानीगंज से ससुराल सिसौनी जा रही थी. इसी दौरान मिरचैया नदी के समीप एक ट्रक ने पीछे से ओवरटेक करने के प्रयास में उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि नगमा खातून मौके पर ही दम तोड़ बैठी. जबकि उनके पति और बेटे को गंभीर चोटें आयी. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को प्रतापगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया. एक घंटे तक जाम रहा एनएच 27 घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने एनएच 27 को जाम कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने मृतका के परिजनों को मुआवजा देने और ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग की. सड़क जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. करीब एक घंटे बाद पुलिस और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद लोगों को समझाकर जाम हटवाया गया. ट्रक जब्त, चालक हिरासत में ललितग्राम थानाध्यक्ष संजना कुमारी ने बताया कि पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में ले लिया गया है. मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel