14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क हादसे में घायल महिला की हुई मौत

छातापुर-चुन्नी पथ में मंगलवार को बाइक से गिरकर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी.

– छातापुर-चुन्नी पथ में बाइक से गिरकर महिला हो गयी थी घायल – मेडिकल कॉलेज मधेपुरा ले जाने के दौरान महिला की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम छातापुर. छातापुर-चुन्नी पथ में मंगलवार को बाइक से गिरकर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला को सीएचसी में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखकर डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. परिजन घायल महिला को लेकर मेडिकल कॉलेज मधेपुरा जा रहे थे. मेडिकल कॉलेज मधेपुरा पहुंचते ही महिला की मौत हो गयी. मृतका डहरिया पंचायत के वार्ड 6 निवासी योगेन्द्र पासवान की पुत्री गुड़िया देवी (28) थी. बताया जाता है कि गुड़िया मंगलवार को अपने भतीजा के साथ बाइक से छातापुर बाजार जा रही थी. इसी दौरान छातापुर-चुन्नी पथ में अचानक गुड़िया बाइक से सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे. लोगों ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखकर डॉक्टर ने रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज मधेपुरा जा रहे थे. मेडिकल कॉलेज मधेपुरा पहुंचते ही गुड़िया ने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतका के चाचा उपेंद्र पासवान ने बताया कि गुड़िया की शादी 15 साल पहले पूर्णिया जिले के धनहरा गांव में हुई थी. गुड़िया का पति विकास पासवान शादी के बाद से घरजमाई के रूप डहरिया में ही बस गया. विकास पासवान रोजी रोजगार के लिए बाहरी प्रदेश में रहता है. हादसे की जानकारी मिलते ही वह घर के लिए निकल पड़ा है. बताया कि मृतका को दो संतान दस साल का आनंद कुमार और आठ साल का अंकित कुमार है. शोक संतप्त रहने के कारण परिजनों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी और ना ही शव का पोस्टमार्टम कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel