त्रिवेणीगंज राजेश्वरी थाना क्षेत्र के चरणे वार्ड दो में शनिवार को एक महिला को सांप ने डंस लिया. परिजनों ने महिला को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर हरि नारायण यादव की पत्नी शर्मिला देवी (48) घर के पास खेत में धान काटने गई थी. इसी दौरान उसे सांप ने डंस लिया. कुछ देर बाद वह बेहोश हो गई. पास में घास काट रही महिलाओं ने जब उसे बेहोश देखा तो परिजनों को सूचना दी. इसके बाद परिजन वहां पहुंचे. परिजनों ने आनन-फानन में उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. महिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

