22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसएसबी जवानों ने नेपाल से भारत लाई जा रही युवती को मानव तस्करी से बचाया

45वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की सीमा चौकी कुनौली ने चौकसी और तत्परता का परिचय देते हुए मानव तस्करी के एक संभावित प्रयास को नाकाम कर दिया.

एसएसबी ने युवक को हिरासत में लेकर नेपाल की एपीएफ को किया सुपुर्द

कुनौली. 45वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की सीमा चौकी कुनौली ने चौकसी और तत्परता का परिचय देते हुए मानव तस्करी के एक संभावित प्रयास को नाकाम कर दिया. घटना शुक्रवार की है, जब सीमा स्तंभ संख्या 223 के पास चेक पोस्ट ड्यूटी पर तैनात जवानों ने एक युवती को संदिग्ध हालात में नेपाल से भारत लाया जा रहा देखा. कमांडेंट गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जवानों ने संदेह होने पर युवक को रोका और पूछताछ की. पूछताछ में खुलासा हुआ कि युवक की पहचान जाल मोहम्मद, निवासी ग्राम कनकट्टा इनरवा, जिला सप्तरी (नेपाल) के रूप में हुई. वह 19 वर्षीय युवती को बहला-फुसलाकर और परिवार को बिना बताए नेपाल से भारत ले जा रहा था. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसएसबी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में लिया और युवती को सुरक्षित किया. बाद में दोनों को आवश्यक कार्यवाही के बाद नेपाल की एपीएफ (आर्म्ड पुलिस फोर्स), मलनिया को सुपुर्द कर दिया गया. इस दौरान सहायक उप निरीक्षक अनुराग सहित अन्य एसएसबी जवान भी मौजूद रहे. एसएसबी अधिकारियों का कहना है कि भारत-नेपाल सीमा पर ऐसे अपराधों को रोकने के लिए चौकसी और सघन निगरानी लगातार जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel