11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

39.526 ग्राम स्मैक के साथ महिला गिरफ्तार, पति फरार

45 हजार 20 रुपये नकद सहित अन्य सामान भी बरामद

त्रिवेणीगंज नगर परिषद वार्ड 6 में पुलिस ने की छापेमारी 45 हजार 20 रुपये नकद सहित अन्य सामान भी बरामद त्रिवेणीगंज. पुलिस ने शुक्रवार की शाम नगर परिषद वार्ड 6 में छापेमारी कर 39.526 ग्राम स्मैक के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस ने महिला के पास 45 हजार 20 रुपए भी जब्त किया. थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि शुक्रवार की शाम गश्ती के दौरान सूचना मिली कि गोलू यादव और उसकी पत्नी घर में स्मैक रखकर चोरी-छिपे बेचते हैं. इसके बाद वरीय अधिकारियों को सूचित कर दंडाधिकारी बीपीआरओ मनीष कुमार झा के नेतृत्व में एसआई तनुजा कुमारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे. उसके घर की घेराबंदी कर तलाशी ली गई तो बरामदे पर बैठी एक महिला उठकर भागने लगी, जिसे पुलिस बलों के सहयोग से पकड़ लिया गया. तलाशी लेने पर बेंच पर रखे चार काले प्लास्टिक पन्नी से स्मैक (ब्राउन शुगर) कुल 39.526 ग्राम, एक डिजिटल पोर्टेबल माप-तौल मशीन, 45 हजार 20 रुपए नकद और एक मोबाइल बरामद हुआ. गिरफ्तार संजू देवी ने बताया कि उसका पति गोलू यादव नेपाल से स्मैक लाता है और दोनों मिलकर इसे बेचते हैं. बरामद नकदी उसी दिन की बिक्री की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी संजू देवी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं फरार आरोपित गोलू यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel