छातापुर. मुख्यालय स्थित सुरपत सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को वर्ग संचालन के दौरान दो जोरदार आवाज सुनाई देने से छात्रों के बीच भय व्याप्त हो गया. इस घटना में कक्षा 10 के एक छात्र अमन कुमार मामूली रूप से जख्मी हो गया. आवाज किस कारण से हुआ. इससे शिक्षक व छात्र अनभिज्ञता जता रहे हैं. विद्यालय के एचएम गुरुचरण पासवान सहित अन्य शिक्षकों एवं छात्रों की मानें तो कक्षा 10 में वर्ग संचालन के दौरान दो आवाज सुनाई दी. एक आवाज वर्ग कक्ष के दक्षिण से व दूसरी आवाज उत्तर दिशा में सुनी गयी. कक्षा 10 के कमरे में दक्षिण तरफ की दिवाल की खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया है. संभव है कि शीशे के कांच का टुकड़ा छात्र के गले पर लग गया होगा. कक्ष के अंदर से एल्युमीनियम जैसा एक छोटा टुकड़ा भी मिला है. जख्मी होने वाले छात्र अमन कुमार पिता रमेश मेहता का उपचार करवा लिया गया है. एचएम ने बताया कि विद्यालय में इस प्रकार की पहली घटना हुई है. घटना को लेकर पुलिस को सूचित किया जा रहा है. एचएम ने संदेह वक्त करते कहा कि घटना से कुछ देर पहले एक युवक विद्यालय आया. किसी के प्रमाण पत्र की मांग कर रहा था. उसे थोड़ी देर बैठकर इंतजार करने के लिए कहा गया. जिसके बाद वह सर्टिफिकेट के लिए विद्यालय की परिचारी सुचिता कुमारी के पास भी गया था. परिचारी ने बताया कि जिसका सर्टिफिकेट लेने के लिए वह आया था. उसका आधार कार्ड उसके पास है. एचएम को भी इससे अवगत करा दिया गया है. इधर कई छात्रों ने बताया कि इस प्रकार की घटना असामाजिक तत्व ही कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

