– घटना में प्रयुक्त हथियार-कारतूस व 62 हजार नकद बरामद सुपौल त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में 26 नवंबर 2025 को हुई गोलीबारी की घटना का सफल उद्भेदन कर पुलिस ने 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि गोली के शिकार हुए युवक की पत्नी ही मास्टरमांइड निकली है. जिन्हें भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से एक देशी कट्टा, एक देशी पिस्टल, 05 जिंदा कारतूस, 05 मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल और 62 हजार नकद बरामद किया है. यह जानकारी समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रविवार को एसपी शरथ आरएस ने प्रेसवार्ता कर दी. कहा कि 26 नवंबर को महेशुआ निवासी शशिरंजन जायसवाल लालपट्टी में भोज खाकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान महेशुआ पोखर के समीप अज्ञात अपराधियों ने उन पर गोली चला दी, जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इस मामले में त्रिवेणीगंज थाना कांड संख्या 567/25 दर्ज कर जांच शुरू की गई. विशेष टीम को मिली सफलता घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विभाष कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया. टीम ने तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर कार्रवाई तेज की. पुलिस ने सबसे पहले ब्रजेश कुमार (घैलाढ़, मधेपुरा) को हिरासत में लेकर पूछताछ की. उसने खुलासा किया कि उसका जख्मी की पत्नी से बातचीत होती थी. पैसे के बदले उसने अन्य अपराधियों की मदद से वारदात को अंजाम दिलाया. उसकी निशानदेही पर अपराधी रूपेश कुमार और सुधांशु कुमार (दोनों थाना क्षेत्र, मधेपुरा) को हिरासत में लिया गया. सुधांशु कुमार की निशानदेही पर पुलिस ने एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल व 62 हजार रुपया नकद बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने जख्मी की पत्नी सोनी कुमारी को पूछताछ के लिए बुलाया. पूछताछ में उसने भी अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. छापेमारी दल में एसडीपीओ के आलवा थानाध्यक्ष त्रिवेणीगंज राकेश कुमार, थानाध्यक्ष जदिया नंदकिशोर नंदन, थानाध्यक्ष राजेश्वरी युगल किशोर कुमार, पुअनि मनीष कुमार, पुअनि लवली कुमारी, मो जिलानी टेलर शामिल थे. सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. शशिरंजन फिलहाल पटना के एक निजी अस्पताल में इलाजरत है. 26 नवबंर को हुई थी घटना त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के महेशुआ वार्ड 10 में पोखर के पास बीते 26 नवंबर 2025 की रात्रि गल्ला व्यवसायी शशिरंजन जायसवाल पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी. प्राप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर इसमें संलिप्त दो सुपारी किलर समेत पीड़ित शशिरंजन जायसवाल की पत्नी सोनी कुमारी और इसके बचपन के प्रेमी ब्रजेश कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस घैलाढ़ थाना के सहयोग से थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 प्रदीप मंडल के घर पहुंची. इनके पुत्र ब्रजेश कुमार को पकड़कर पूछताछ किया गया. जहां उसने कहा कि शशिरंजन जायसवाल की पत्नी सोनी कुमारी से वह बहुत प्रेम करता था. इसलिए वह मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के भान टेकठी वार्ड 06 निवासी श्यामकिशोर यादव के पुत्र रूपेश कुमार और दीपनारायण यादव के पुत्र सुधांशु कुमार से एक लाख बीस हजार रूपया में सोनी कुमारी के पति शशिरंजन जयसवाल को जान से मारने की सुपाड़ी दी थी. पुलिस टीम जब ब्रजेश कुमार के अनुासार भान टेकठी वार्ड 6 स्थित सुधांशू कुमार के घर पर पहुंची. सुधांशू से पूछताछ किया गया तो सुधांशू ने बताया कि वह और रूपेश कुमार, ब्रजेश कुमार से पैसा लेकर सोनी कुमारी के पति शशिरंजन जयसवाल के हत्या करने के लिए तैयार हुए थे. 26 नवंबर 2025 को संध्या करीब 7 बजकर 50 मिनट बजे महेशुआ पोखर के पास सुधांशू कुमार अपने हाथ में लिए पिस्तौल से सोनी कुमारी के पति शशिरंजन जयसवाल को जान मारने के नियत से उन्हें चार गोली मारे थे. हमलोगों को लगा की शशिरंजन जायसवाल मर गया है. गोली मारकर हमलोग अपना अपना हथियार पोखर के पास में ही बांसबिट में हथियार छुपा कर भाग गये थे. पुलिस ने रूपेश कुमार एवं सुधांशू कुमार के निशानदेही पर महेशुआ वार्ड 10 स्थित पोखर के पास पहुंची. पुलिस के इस कार्यवाही को देखकर आस पास के लोग इकट्ठा हो गये. सुपारी किलर सुधांशू कुमार के अनुसार महेशुआ पोखर के पास बांसबिट में तलाशी के दौरान लोडेड एक पिस्तौल बरामद हुआ. जिसको अनलोड करने पर मैगजीन में भरा हुआ चार जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ. तलाशी के दौरान लोडेड एक देशी कट्टा जिसको अनलोड करने पर एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

