सुपौल. सदर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सेविका व सहायिकाओं द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर एक अनोखी पहल की गई. स्वीप कार्यक्रम के तहत सभी ने मिलकर मतदान जागरूकता से संबंधित आकर्षक रंगोली बनाई. रंगोली के माध्यम से “मतदान करें, लोकतंत्र को सशक्त बनाएं” जैसे संदेश दिए गए, जिससे लोगों में मतदान के प्रति उत्साह और जिम्मेदारी का भाव जागृत हो सके. इस अवसर पर उपस्थित पर्यवेक्षकों ने कहा कि रंगोली जैसी रचनात्मक गतिविधियों से समाज में सकारात्मक संदेश पहुंचता है और मतदाताओं को मतदान के महत्व की याद दिलाई जाती है. कार्यक्रम के दौरान सेविका-सहायिकाओं ने नारे भी लगाए. पहले मतदान, फिर जलपान और आपका वोट, आपका अधिकार जिससे माहौल उत्साहपूर्ण बना रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

