– पीठासीन एवं सेक्टर पदाधिकारियों को दिया जा रहा प्रपत्र व तकनीकी प्रशिक्षण सुपौल. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सावन कुमार के निर्देशानुसार सुपौल जिले में मतदान कार्य से जुड़े कर्मियों का विधानसभावार प्रशिक्षण जारी है. यह प्रशिक्षण सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुपौल में आयोजित किया जा रहा है. सहायक नोडल पदाधिकारी (प्रशिक्षण कोषांग)-सह-अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजू कुमार ने बताया कि प्रथम पाली में 44 त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र के कुल 396 पीठासीन पदाधिकारियों एवं 38 सेक्टर पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. वहीं द्वितीय पाली में 45 छातापुर विधानसभा क्षेत्र के 473 पीठासीन पदाधिकारियों और 38 सेक्टर पदाधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया. प्रशिक्षण सत्र के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों को विभिन्न निर्वाचन प्रपत्रों को सही ढंग से भरने की प्रक्रिया और निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. सहायक नोडल पदाधिकारी राजू कुमार ने बताया कि सभी पीठासीन पदाधिकारी ईसीनेट एप्लीकेशन का उपयोग करना सीख रहे हैं। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन सभी पदाधिकारी क्यूआर कोड स्कैन कर एप्प को इंस्टॉल कर चुके हों और वीटीआर को समय पर दर्ज करना सुनिश्चित करें. नोडल मास्टर प्रशिक्षक अंजनी कुमार एवं अमित कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान पदाधिकारियों को पीठासीन पदाधिकारी का प्रतिवेदन, डायरी, घोषणा पत्र 17सी, रिकार्ड किए गए मतों का लेखा, विजिट सीट आदि प्रपत्र भरने का अभ्यास कराया जा रहा है. साथ ही मतदान के दिन निर्वाचन संबंधी समस्त कार्यों एवं दायित्वों की विस्तृत जानकारी दी गई. इसके अतिरिक्त प्रशिक्षण में मतदान दिवस पर आवश्यक लिफाफों की तैयारी, दस्तावेजों की संधारण प्रक्रिया, और मतदान केंद्रों पर व्यवस्था सुनिश्चित करने से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गईं. मतदान कर्मियों की सुविधा के लिए प्रशिक्षण स्थल पर हेल्प डेस्क की व्यवस्था भी की गई है, जहां आवश्यक मार्गदर्शन और सहायता उपलब्ध कराई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

