छातापुर. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से सुपौल जिला प्रशासन और पुलिस ने छातापुर विधानसभा क्षेत्र में संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला. यह फ्लैग मार्च जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सावन कुमार और पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस के नेतृत्व में आयोजित किया गया. मार्च के दौरान अधिकारियों ने क्षेत्र के विभिन्न संवेदनशील और महत्वपूर्ण इलाकों का निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीएम त्रिवेणीगंज अभिषेक कुमार, एसडीपीओ त्रिवेणीगंज विभाष कुमार, अंचलाधिकारी छातापुर राकेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता, थाना प्रभारी छातापुर प्रमोद झा, तथा सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के पदाधिकारी और जवान भी उपस्थित थे. जिलाधिकारी ने बताया कि यह फ्लैग मार्च प्रशासन की शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान कराने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं, पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सुरक्षा बल किसी भी अप्रिय परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार गश्त जारी रहेगी. फ्लैग मार्च के दौरान लोगों में उत्साह और विश्वास का माहौल देखा गया. स्थानीय निवासियों ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे कदमों से मतदाताओं में सुरक्षा और विश्वास की भावना मजबूत होती है. जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

