– महिलाओं को मतदान के प्रति किया जागरूक, लगाए प्रेरणादायक नारे सुपौल. बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर सुपौल जिले के सुपौल सदर प्रखंड में स्थित क्षितिज, भारत और जीवन धारा जीविका महिला संकुल संघ की जीविका दीदियों द्वारा एक व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों, विशेषकर महिलाओं को मतदान के महत्व से अवगत कराना और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना था. कार्यक्रम के दौरान जीविका दीदियों ने प्रेरणादायक नारे वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है, पहले मतदान, फिर जलपान भी लगाया. अभियान के दौरान जीविका दीदियों ने सामूहिक रूप से मतदान करने की शपथ ली और अन्य ग्रामीणों को भी आगामी चुनाव में मतदान करने की अपील की. उपस्थित महिलाओं को मतदाता पंजीकरण प्रक्रिया, मतदान केंद्र की जानकारी और मतदान के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया. ग्रामीण महिलाओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति से यह अभियान अत्यंत सफल रहा. इसके साथ ही जिले के अन्य प्रखंडों में भी सामुदायिक संगठनों के सहयोग से रंगोली प्रतियोगिता, रैली, सामुदायिक शपथ और अन्य रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाया गया. इस अभियान में जीविका, आईसीडीएस, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग और पंचायती राज विभाग ने मिलकर अपनी अहम भूमिका निभाई. जिला एवं प्रखंड स्तर के सभी अधिकारी एवं कर्मी सक्रिय रूप से मौजूद रहे. कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक दीपक कुमार यादव, जिला संचार प्रबंधक विवेक कुमार महाजन, प्रखंड परियोजना प्रबंधक मो मिर्जा आजाद बैग, क्षेत्रीय समन्वयक अशोक कुमार, सामुदायिक समन्वयक अजय कुमार, सीमा कुमारी, सरिता कुमारी, रूपा कुमारी, गायत्री कुमारी, रूपेश कुमार, तारानंद तरुण, पंकज कुमार, नविशा बेगम सहित सैकड़ों जीविका दीदियां उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

