छातापुर. विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रशासन द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जगह-जगह बने चेकपोस्ट पर वाहनों को रोककर उसकी तलाशी ली जा रही है. वहीं एहतियात के तौर पर एसएच 91 सहित अन्य चौराहे पर भी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. सोमवार की शाम बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता, सीओ राकेश कुमार, थानाध्यक्ष प्रमोद झा पुलिस बल के साथ हाइवे पर जमे रहे. इस दौरान डहरिया पुल के पास चौराहे पर देर रात तक वाहनों की सघन जांच की गई. हालांकि चेकिंग के दौरान नगद, अवैध हथियार, नशे की सामग्री या किसी प्रकार के प्रतिबंधित वस्तुओं की बरामदगी नहीं हो पाई. बीडीओ ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से लगातार वाहनों की चेकिंग की जा रही है. चुनाव को प्रभावित करने की मंशा से कैश, अग्नेयास्त्र व मादक पदार्थ का खेप वाहनों में छुपाकर ले जाने की आशंका बनी रहती है. साथ ही आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन या ऐसे किसी भी गैर कानूनी गतिविधि पर पुलिस व प्रशासन की पैनी नजर है. बताया कि भीमपुर थाना, बलुआ बाजार थाना, ललितग्राम थाना एवं राजेश्वरी थाना पुलिस को वाहन चेकिंग अभियान को लेकर निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

