18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में विधानसभा चुनाव 2025 के लिए इवीएम व वीवीपैट का कमीशनिंग कार्य संपन्न

निर्वाची पदाधिकारियों की देखरेख में पूरी हुई पारदर्शी प्रक्रिया

– निर्वाची पदाधिकारियों की देखरेख में पूरी हुई पारदर्शी प्रक्रिया सुपौल. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में उपयोग की जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) एवं वोटर वेरिफायबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवी पैट) का कमीशनिंग कार्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार निर्वाची पदाधिकारियों की देखरेख में संपन्न हुआ. कमीशनिंग प्रक्रिया की शुरुआत उम्मीदवारों की सूची के प्रकाशन एवं इवीएम के द्वितीय रैंडमाइजेशन के बाद की गई। इस दौरान बैलट यूनिट में बैलेट पेपर लगाया गया, कंट्रोल यूनिट में उम्मीदवारों की सेटिंग की गई तथा वीवी पैट में प्रत्याशियों के चुनाव-चिह्न (सिंबल) लोड किए गए. संपूर्ण प्रक्रिया को आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप एड्रेस टैग और पिंक पेपर सील से सील किया गया. इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश निर्वाचन आयोग के मेनुअल ऑन इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन में उपलब्ध हैं, जो आयोग की वेबसाइट https://www.eci.gov.in/evm-vvpat पर देखे जा सकते हैं. कमीशनिंग कार्य सुपौल जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में निम्नवत स्थानों पर आयोजित किया गया विधानसभा क्षेत्र संख्या एवं नामकमीशनिंग स्थलकमीशनिंग की अवधि 41-निर्मली, बीएसएस कॉलेज, सुपौल 02.11.2025 से 06.11.2025 42-पिपरा, आईटीआई कॉलेज, सुपौल 02.11.2025 से 06.11.2025 43-सुपौल, बीएसएस कॉलेज, सुपौल 02.11.2025 से 06.11.2025 44-त्रिवेणीगंज (अ.जा.)आईटीआई कॉलेज, सुपौल 02.11.2025 से 06.11.2025 45-छातापुर, बीएसएस कॉलेज, सुपौल 02.11.2025 से 06.11.2025 कमीशनिंग प्रक्रिया के दौरान सभी उम्मीदवारों को स्वयं अथवा अपने अधिकृत प्रतिनिधियों के माध्यम से उपस्थित रहने के लिए लिखित रूप से सूचित किया गया. प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत 5 प्रतिशत मशीनों (वीयू, सीयू एवं वीवी पैट) को यादृच्छिक रूप से चुना गया, जिन्हें जोड़कर 1000 वोट डालकर इलेक्ट्रॉनिक परिणाम एवं वीवी पैट पर्चियों का मिलान किया गया. परीक्षण में परिणाम पूर्णतः संतोषजनक पाए गए. कमीशनिंग पूर्ण होने के बाद सभी मशीनों को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रूप से संग्रहित किया गया है. मतदान दिवस पर इन मशीनों को उम्मीदवारों की उपस्थिति में वीडियोग्राफी के साथ स्ट्रांग रूम से निकालकर मतदान केंद्रों पर भेजा जाएगा. यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता, निष्पक्षता और सुरक्षा के उच्चतम मानकों का पालन करते हुए संपन्न की गई है, जिससे जिले में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel