सुपौल. आगामी विधानसभा आम चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से सुपौल जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है. जिले के सभी थानांतर्गत क्षेत्रों में अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. इसी क्रम में पुलिस द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत मुख्य सड़कों, बाजार क्षेत्रों और सीमा चौकियों पर वाहनों की गहन तलाशी ली जा रही है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा. जिला पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि वे चौक-चौराहों पर सतर्कता बरतें और संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

