12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला स्तरीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता : वीरपुर की छात्राओं का जलवा, कई विधाओं में किया शानदार प्रदर्शन

प्रतियोगिता के दौरान मैदान में उत्साह का माहौल देखने को मिला

सुपौल. जिला स्तरीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता 2025-26 के अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विद्यालयों की बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने विद्यालय एवं क्षेत्र का गौरव बढ़ाया. प्रतियोगिता के दौरान मैदान में उत्साह का माहौल देखने को मिला. निर्णायक मंडल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की सराहना की और विजेताओं को आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी. अंडर-14 बालिका वर्ग (400 मीटर दौड़) 400 मीटर दौड़ में ख्याति कुमारी, राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय, वीरपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं नेहा कुमारी प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुखपुर ने द्वितीय स्थान और प्रिया कुमारी, राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय, वीरपुर ने तृतीय स्थान हासिल किया. गोला फेंक अंडर 14 बालिका वर्ग में सुकरान प्रवीण, एलकेएचएस वीरपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जागृति शर्मा, सेंट जेवियर्स, सुपौल ने द्वितीय और सलीनी कुमारी प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुखपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं गोला फेंक अंडर 17 बालिका वर्ग में प्रियंका कुमारी, एसडीएस हरदी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. नंदनी कुमारी प्लस टू उच्च विद्यालय, वीरपुर द्वितीय स्थान पर रहीं, जबकि काजल कुमारी, बीजी भपटियाही ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. जबकि चक्का फेंक अंडर 14 बालिका वर्ग में सुकरान प्रवीण, एलकेएचएस वीरपुर ने एक बार फिर प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. ख्याति कुमारी, राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय वीरपुर ने द्वितीय स्थान, जबकि सालनी कुमारी प्लस टू उच्च विद्यालय, सुखपुर ने तृतीय स्थान हासिल किया. वहीं चक्का फेंक अंडर 17 बालिका वर्ग में प्रियंका कुमारी एसडीएस हरदी ने प्रथम स्थान, काजल कुमारी बीजी भपटियाही ने द्वितीय स्थान तथा रिशिका रंजन, सेंट जेवियर्स, सुपौल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. ऊंची कूद अंडर 14 बालिका वर्ग में शालु कुमारी, सेंट जेवियर्स, सुपौल ने ऊंची कूद में प्रथम स्थान हासिल किया. वहीं माही शर्मा, राजकीय प्लस अू विद्यालय वीरपुर द्वितीय और प्रिया प्रियदर्शी, सेंट जेवियर्स, सुपौल तृतीय स्थान पर रहीं. लंबी कूद अंडर 17 बालिका वर्ग में अंकिता कुमारी, राजकीय प्लस अू विद्यालय, वीरपुर ने लंबी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया. रंजन कुमारी, प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुखपुर ने द्वितीय तथा दीपिका कुमारी, सेंट जेवियर्स, सुपौल ने तृतीय स्थान हासिल किया. अंडर 17 बालिका वर्ग 400 मीटर दौड़ में अंकिता कुमारी, राजकीय प्लस विद्यालय, वीरपुर ने प्रथम स्थान, अंजली कुमारी, एसडीडीएसके हरदी, सुपौल ने द्वितीय स्थान तथा लावण्य, सेंट जेवियर्स, सुपौल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel