सुपौल : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर देश में 21 दिनों का लॉक डाउन के घोषणा के बाद लॉक डाउन का शत-प्रतिशत पालन करने के लिये सदर प्रखंड अंतर्गत वीणा पंचायत के मुखिया प्रभा देवी एवं ग्रामीणों की आपसी रजामंदी से पूरे पंचायत में जगह-जगह सड़कों पर बांस बल्ले लगा कर पंचायत के सीमा को सील कर दिया गया है. ताकि 14 अप्रैल तक गांव में कोई भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश ना हो.
इस कड़ी में अंदौली व वीणा गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क करिहो-परसरमा व सुपौल-अंदौली को ग्रामीणों ने हर टोला के सीमा को पूर्णत: सील कर दिया है. सील किये हुए जगहों पर गांव के 04-05 युवक की तैनाती की गई है. मौके पर समाजसेवी बांके बिहारी मंडल ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से तेजी से फैल रहा है. इसको लेकर ग्रामीणो के सहयोग से यह लॉक डाउन को सफल बनाने के लिये यह प्रयास किया गया है. मुखिया प्रभा देवी ने बताया कि प्रधानमंत्री व जिला प्रशासन के आह्वान पर समस्त ग्रामीणों को तथा जिले को सुरक्षित रखना हमारा धर्म बनता है.
इसको लेकर हमारे पंचायत की जनता सुरक्षित रहे. इस बात को लेकर पंचायत के प्रबुद्ध लोगों से राय-मशवरा कर यह कार्य किया गया है. बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण एक-दूसरे के संपर्क में आने से फैलता है और हमारे पंचायत से होकर गुजरने वाली सड़क करिहो से परसरमा व सुपौल से लौकहा को जोड़ती है. जिस कारण उस पथ में लोगों का आवागमन अधिक होता है.