– उप-स्वास्थ्य केंद्र में भी तोड़फोड़ जला दिया कई दस्तावेज वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड के ह्रदयनगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में बीती रात अज्ञात असामाजिक तत्वों ने घुसकर तोड़फोड़ मचाई. बताया जा रहा है कि मंदिर में चैती दुर्गा पूजा को लेकर केवल कलश स्थापना की गई थी. मंगलवार सुबह लगभग 05 बजे जब मंदिर के पुजारी और स्थानीय लोग वहां पहुंचे तो मंदिर का दरवाजा टूटा पाया गया. मंदिर के अंदर प्रवेश करने पर देखा गया कि वहां का सामान बिखरा पड़ा था, कलश टूटे हुए थे, और मूर्ति के गले से चांदी का माला गायब था. मंदिर परिसर में स्थित अष्टयाम मंडप में भगवान के फोटो भी अस्त-व्यस्त कर दिए गए थे. घटना की जानकारी जंगल की आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मंदिर पहुंच गए. सूचना मिलते ही वीरपुर थानाध्यक्ष राज किशोर मंडल दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की. स्थानीय लोगों ने एसडीपीओ और एसडीएम को भी घटना की सूचना दी, जिसके बाद एसडीएम नीरज कुमार, एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर अनुप्रिया, और बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि घटना में संलिप्त असामाजिक तत्वों के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की जाएगी. एफएसएल टीम और खोजी कुत्ते की मदद से जांच जारी जिला मुख्यालय से एफएसएल की तीन सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाने में लग गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए सहरसा से खोजी कुत्ता भी बुलाया गया, जिसे जलाए गए दस्तावेजों और अन्य सुरागों से जांच शुरू कराई गई. हालांकि, खोजी कुत्ता 100 मीटर की दूरी तक जाकर वापस लौट आ रहा था, जिससे अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग पाया है. स्थानीय दुकानदारों ने किया बाजार बंद, धरना दिया घटना के विरोध में स्थानीय दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखीं और शांतिपूर्ण धरना दिया. मुखिया संतोष कुमार मेहता ने बताया कि मंदिर में हुई इस घटना से लोग काफी आहत हैं. प्रशासन द्वारा तीन दिनों के भीतर दोषियों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद लोगों ने धरना समाप्त कर दिया और बाजार भी पुनः खोल दिया गया. मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी घटना की जांच पूरी होने तक मंदिर परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दंडाधिकारी प्रखंड पंचायती पदाधिकारी प्रवीण प्रभाकर, वीरपुर थाना के सब-इंस्पेक्टर राजीव सहनी, और सशस्त्र बल के तीन जवानों को तैनात किया गया है. 24 घंटे सुरक्षा बनाए रखने के लिए तीन शिफ्ट में अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. मंदिर का सीसीटीवी खराब, जांच में आ रही दिक्कतें स्थानीय लोगों ने बताया कि मंदिर परिसर में लगा सीसीटीवी खराब होने के कारण उपद्रवियों की कोई फुटेज सामने नहीं आ सकी है. इससे पुलिस की जांच में दिक्कत आ रही है. नवरात्र के पावन समय में इस तरह की घटना से स्थानीय लोग आक्रोशित हैं. उनका कहना है कि इस घटना से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. लोगों ने प्रशासन को तीन दिनों का समय दिया है, अन्यथा वे उग्र आंदोलन करेंगे. उपद्रवियों ने उप-स्वास्थ्य केंद्र के दस्तावेज जलाए एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि उपद्रवियों ने पास के उप-स्वास्थ्य केंद्र में भी तोड़फोड़ की और वहां रखे दस्तावेज जला दिए. पुलिस और प्रशासन मामले की हर पहलू से जांच कर रहा है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का दावा कर रहा है. एसपी शैशव यादव ने कहा कि वे स्वयं स्थल पर गये थे. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

