22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राघोपुर रेलवे स्टेशन पर वैशाली एक्सप्रेस का ठहराव, लोगों में खुशी

वैशाली एक्सप्रेस पहली बार स्थायी रूप से ललितग्राम तक विस्तार के बाद राघोपुर पहुंची.

राघोपुर. लंबे इंतजार और जनसंघर्ष के बाद शुक्रवार की रात राघोपुर रेलवे स्टेशन ने ऐतिहासिक पल देखा, जब वैशाली एक्सप्रेस पहली बार स्थायी रूप से ललितग्राम तक विस्तार के बाद राघोपुर पहुंची. शुक्रवार की रात करीब 11 बजे जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची, स्टेशन परिसर तालियों, नारों और ढोल-नगाड़ों की गूंज से गूंज उठा. ट्रेन के ठहराव के मौके पर सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग, रेल प्रेमी और गणमान्य व्यक्ति स्टेशन पर मौजूद थे. फूल-मालाओं से रेलवे कर्मचारियों का अभिनंदन किया गया. केक काटकर और मिठाई बांटकर लोगों ने इस पल को यादगार बना दिया. पूरा स्टेशन परिसर उत्सव के रंग में रंगा नजर आया. क्षेत्र में वैशाली एक्सप्रेस के ठहराव की मांग लंबे समय से की जा रही थी. इसे लेकर संघर्ष समिति और आमजन ने सोशल मीडिया पर #Vaishali4Lalitgram अभियान चलाया था. सांसद दिलेश्वर कामैत के सहयोग और जनदबाव के बाद अंततः राघोपुर को यह सौगात मिली. कार्यक्रम को फोन से संबोधित करते हुए सांसद दिलेश्वर कामैत ने कहा कि राघोपुर से दिल्ली की सीधी कनेक्टिविटी से शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार को नयी रफ्तार मिलेगी. उन्होंने रेल मंत्री, प्रधानमंत्री, ईसी रेलवे और समस्तीपुर डीआरएम सहित सभी संबंधित अधिकारियों का आभार व्यक्त किया. संघर्ष समिति के सचिन माधोगड़िया ने कहा कि यह सिर्फ ट्रेन का ठहराव नहीं, बल्कि जनता के अटूट संघर्ष की जीत है. वहीं बैद्यनाथ भगत और पूर्व प्रमुख महेंद्र गुप्ता ने इसे सुपौल और आसपास के क्षेत्र के विकास की दिशा में बड़ा कदम बताया. मौके पर मयंक गुप्ता, उमेश गुप्ता, सचिन माधोगड़िया, बैद्यनाथ भगत, अरुण जायसवाल, प्रशांत वर्मा और मो अरमान को विशेष धन्यवाद दिया. स्टेशन अधीक्षक राम कुमार, टीआई हरीश कुमार, आईडब्ल्यू प्रदीप कुमार समेत बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने इस सफलता पर खुशी जतायी और रेलवे प्रशासन व जनप्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel