सरायगढ़. पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं में गला घोटू व लंगड़ी बुखार से बचाव को लेकर 8 से 28 दिसंबर तक टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ अमिताभ कुमार ने बताया कि पशुओं में गला घोंटू व लंगड़ी बुखार से बचाव के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने को लेकर 47 हजार पशुओं को टीकाकरण किया जायेगा. बताया कि 6 माह से अधिक उम्र के पशुओं को यह टीका लगायी जायेगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए 12 पंचायत में 16 टीकाकर्मी को लगाया गया है. टीका कर्मियों द्वारा पशुओं में टीकाकरण के साथ-साथ नि:शुल्क रूप से कृमि नाशक दवा भी दी जायेगी. टीकाकरण कार्य में टीकाकर्मी रामसुंदर मुखिया, रंजीत कुमार, सतीश राम, नीतीश पांडे, विशेश्वर साह, प्रहलाद कुमार, पप्पू कुमार आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

