छातापुर. प्रखंड क्षेत्र स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय चैनपुर में शुक्रवार को दो नव नियुक्त अध्यापकों ने अपना योगदान दिया. प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह की उपस्थिति में योगदान के बाद विद्यालय परिवार ने दोनों अध्यापकों का अभिनंदन किया. बीपीएससी टी आरई टू में उत्तीर्ण विज्ञान विषय के अध्यापक मोनू कुमार मेनन कक्षा नौ एवं 10 के लिए जबकि कक्षा एक से पांच तक के लिए विशिष्ट शिक्षक के रूप में सौरभ सुमन अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे. एचएम श्री सिंह ने बताया कि उच्च विद्यालय में महत्वपूर्ण विज्ञान विषय के शिक्षक का पद वर्षों से रिक्त था. जिसके कारण छात्रों को अन्य विषय के शिक्षक विज्ञान विषय पढाया करते थे. अंतर जिला स्थानांतरण के बाद विज्ञान विषय के शिक्षक श्री मेनन का इस विद्यालय में पदस्थापन हुआ है. अब विज्ञान विषय के शिक्षक उपलब्ध हो जाने के बाद छात्रों को इसका लाभ मिल सकेगा. बताया कि पदस्थापित विशिष्ट शिक्षक श्री सुमन प्राथमिक कक्षा के लिए अपनी सेवा देंगे. मौके पर विवेकानंद मेनन, क्रांति झा, दिलीप मेहता के अलावे विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं व कार्यालय कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

