सरायगढ़. पुलिस ने गुप्त सूचना पर सोमवार की रात सरायगढ़ पंचायत के वार्ड 10 में छापेमारी कर 28 किलो 800 ग्राम गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की सरायगढ़ वार्ड 10 में गाजा की बड़ी के खेप आई है. सूचना मिलते ही पुलिस सरायगढ़ पंचायत के वार्ड 10 में कामेश्वर साह के घर पर पहुंची. इस दौरान पुलिस को देखते ही दो लोग घर से निकल कर भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर दोनों को पकड़ लिया. पूछताछ करने पर दोनों ने अपना नाम कामेश्वर साह और वीरेंद्र कुमार बताया. इसके बाद पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली दो बारा में गांजा बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि जब्त गांजा का वजन 28 किलो 800 है. बताया कि गिरफ्तार तस्कर कामेश्वर शाह और वीरेंद्र कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

