सरायगढ़ प्रखंड क्षेत्र के चांदपीपर पंचायत वार्ड नंबर 11 में मंगलवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना में सात व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सियाराम यादव और पड़ोस के संतोष कुमार यादव के बीच भूमि विवाद में फूस का घर बनाने को लेकर कहां सुनी और गाली गलौज करते लाठी डंडे से मारपीट करने लगे. मारपीट की घटना में प्रथम पक्ष के सियाराम यादव 62 साल, नरेश कुमार यादव 25 साल, अजीत कुमार यादव 28 साल, भोगी लाल यादव 62 साल गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि दूसरे पक्ष से संजय कुमार यादव 38 साल, संतोष कुमार यादव 36 साल और ललटू कुमार 20 साल गंभीर रूप से घायल हो गया. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही में भर्ती कराया गया. जहां डॉ लक्ष्मीकांत राय ने सभी घायलों का इलाज किया. घटना में गंभीर रूप से घायल सियाराम यादव, नरेश कुमार यादव और लल्टू कुमार को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया. घटना को लेकर भपटियाही थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

