राघोपुर. प्रखंड क्षेत्र के बेरदह गांव में शनिवार को एक सड़क हादसे में स्कूल से घर लौट रही दो साइकिल सवार छात्राएं घायल हो गईं. यह दुर्घटना बेरदह मध्य विद्यालय के समीप उस समय हुई. जब दोनों छात्राएं पढ़ाई के बाद घर जा रही थी. घायल छात्राओं की पहचान मोतीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 2 निवासी सतेंद्र साह की 13 वर्षीया पुत्री प्रियंका कुमारी एवं अनिल पासवान की 12 वर्षीया पुत्री कोमल कुमारी के रूप में हुई है. जानकारी अनुसार, दोनों छात्राएं रोज की तरह विद्यालय से अपने घर साइकिल से लौट रही थी. इसी दौरान एक अज्ञात टेम्पो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे दोनों छात्राएं सड़क पर गिरकर घायल हो गई. हादसे के बाद आसपास के लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद प्रियंका कुमारी की हालत गंभीर बताते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. जबकि दूसरी छात्रा का उपचार स्थानीय स्तर पर जारी है. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने भी अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली. मामले में थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि घटना में आवेदन प्राप्त होने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

