22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अरविंद हत्याकांड के दो अभियुक्त को पुलिस ने हरियाणा से किया गिरफ्तार

अंजाम देने के बाद दोनों घर से फरार होकर रोजी रोटी के लिए हरियाणा चले गये थे

प्रतापगंज अरविंद हत्याकांड के दो अभियुक्त की गिरफ्तारी हरियाणा से की गयी है. थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी हरियाणा के कैथल जिला के गुहाल थाना क्षेत्र के चिका गांव से की गई है. हरियाणा पुलिस की मदद से प्रतापगंज पुलिस ने अभियुक्त गोविंदपुर पंचायत के घटहा वार्ड नंबर 09 निवासी मुकेश कुमार यादव और कौआखानी निवासी संजीव सुतिहार को गिरफ्तार किया गया. जानकारी अनुसार घटना को अंजाम देने के बाद दोनों घर से फरार होकर रोजी रोटी के लिए हरियाणा चले गये थे. थानाध्यक्ष श्री झा ने बताया कि अरविंद हत्याकांड के बाद सीसीटीवी फूटेज को खंगाला गया था. जिसमें दोनों गिरफ्तार आरोपी मृतक अरविंद के साथ हत्या के दिन होटल में खाना खाते देखा गया. उसी आधार पर दोनों को ट्रेस किया जाता रहा. अंतत: दोनों का लोकेशन हरियाणा के कैथल जिला के गुहाल थाना क्षेत्र का चिका गांव आया. दोनों का लोकेशन मिलते ही इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी गई. एसपी के आदेशानुसार थानाध्यक्ष सहयोगी पुअनि बालेश्वर कुमार, दो सशस्त्र बल के जवान और चौकीदार राहुल को अपनी टीम में शामिल कर हरियाणा गये. जहां उन्होंने गुहाल थाना से संपर्क कर दोनों अभियुक्तों का लोकेशन देकर उनकी गिरफ्तारी में सहयोग की अपेक्षा की. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुहाल थाना के पूर्ण सहयोग से ही चिका गांव स्थित तिलक राम राइस मील से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. थानाध्यक्ष के अनुसार हत्याकांड में प्रयुक्त स्कार्पियो में ड्राइवर मुकेश था. जबकि लाईनर का काम संजीव ने किया था. पुलिस पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने हत्या के कई संगीन राज भी उगले हैं. लेकिन पुलिस उसे स्पष्ट करने से बच रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या के अधिकांश कारणों तक पुलिस पहुंच चुकी है. हत्या में शामिल बचे अपराधियों की गिरफ्तारी भी शीघ्र कर लिया जायेगा. पुलिस के अनुसार मुकेश और संजीव की गिरफ्तारी के साथ ही अरविंद हत्याकांड में अब तक छह अभियुक्तों को जेल भेजा जा चुका है. गौरतलब है कि अरविंद की हत्या 05 फरवरी को बदमाशों ने गोली मारकर कर दी थी, जिसका शव भेंगा नदी किनारे से बरामद किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel