त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 5 मंगल बाजार का हाल शिकायत के बाद भी गृहस्वामी द्वारा अनदेखी करने पर लोगों का भड़का गुस्सा डेढ़ घंटे तक लोगों ने सड़क जाम रखा, वार्ड पार्षद के आश्वसन पर हटाया जाम त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड पांच में मंगल बाजार रोड स्थित जेसीआई के पास बुधवार को शौचालय के टैंक के पानी के रिसाव से रास्ते और घर के आगे गंदा पानी जमा हो गया. इससे आक्रोशित एक पड़ोसी ने मंगल बाजार से करमेनिया जाने वाली सड़क को बांस की सीढ़ी और चदरा रखकर लगभग डेढ़ घंटे तक जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. नाराज पड़ोसी प्रवीण जैन का आरोप है कि मोहल्ले के एक व्यक्ति अपने शौचालय का टैंक सड़क की ओर बनाया है. अक्सर टैंक भरने पर उसका गंदा पानी रिसाव होकर सड़क पर जमा रहता है, जिससे लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. गंदे पानी के इस तरह जमा होने से हमेशा दुर्गंध देते रहता है. कई बार सामाजिक स्तर पर भी उस व्यक्ति को बोला गया, लेकिन वह अनसुना कर देता है. बुधवार सुबह इसकी शिकायत की गई तो कहा गया कि उल्टे वह उलझ गया. इससे नाराज होकर सड़क को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया गया. सूचना पर वार्ड पांच के पार्षद महेश कुमार, वार्ड छह के पार्षद शिवशंकर साह और वार्ड चार के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मो. जब्बार जाम स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाकर कर जाम हटाया. वार्ड पार्षद महेश कुमार ने बताया कि गृहस्वामी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कल टैंकर वाले को सफाई के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं आया आज आएगा तो इसे साफ करा देंगे. वार्ड पार्षद ने कहा कि अगर आगे से गृहस्वामी द्वारा इस तरह से अनियमितता बरती जाएगी तो उसके विरुद्ध नगर परिषद की ओर से नोटिस कराकर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद लोगों ने जाम समाप्त किया. उधर, मुख्य पार्षद संगीता कुमारी यादव ने बताया कि नगर परिषद की ओर से टंकी सफाई के लिए तत्काल टैंकर भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

