करजाईन थाना क्षेत्र के सतपोखरिया के पास एनएच 106 पर सोमवार रात की घटना गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को डॉक्टर ने हायर सेंटर किया रेफर राघोपुर. करजाईन थाना क्षेत्र के सतपोखरिया के पास एनएच 106 पर सोमवार देर रात सड़क किनारे स्थित एक पेड़ अचानक मुख्य मार्ग पर गिर पड़ा, जिसकी चपेट में आकर एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति की पहचान बसावनपट्टी वार्ड 4 निवासी पवन मेहता के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार, पवन मेहता सिमराही से अपनी बाइक से घर लौट रहा था. जैसे ही वह सतपोखरिया के पास पहुंचा बाइक के ठीक सामने अचानक पेड़ गिर पड़ा. इसकी चपेट में आकर पवन मेहता घायल हो गया. घटना के बाद राहगीरों ने परिजनों को इसकी सूचना दी. परिजन मौके पर पहुंचे और उसे आनन-फानन में रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखकर डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. उधर, घटना की जानकारी मिलते ही करजाईन थानाध्यक्ष मनीष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और रात के अंधेरे में काफी मशक्कत के बाद गिरे पेड़ को सड़क से हटाया. पेड़ हटाने के बाद रात में ही यातायात को पुनः बहाल कर दिया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क किनारे पुराने पेड़ों की कटाई या निरीक्षण समय-समय पर नहीं होने के कारण ऐसे हादसों की आशंका बनी रहती है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग किया है कि एनएच 106 किनारे स्थित जर्जर पेड़ों को चिह्नित कर शीघ्र हटाया जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

