राघोपुर प्रखंड कार्यालय में बीडीओ ने किया पदभार ग्रहण सभी कर्मचारियों को जिम्मेदारी के साथ कार्य करने का दिया निर्देश राघोपुर. निवर्तमान बीडीओ ओम प्रकाश के अन्यत्र पदस्थापना के बाद सोमवार को प्रखंड कार्यालय में नवपदस्थापित बीडीओ सतेंद्र कुमार यादव ने पदभार ग्रहण किया. उन्होंने प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया और विभिन्न शाखाओं की कार्यप्रणाली की समीक्षा की. बीडीओ ने प्रखंड के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी विभागों में चल रही विकास योजनाओं की प्रगति, अद्यतन स्थिति तथा लंबित कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में पारदर्शिता और गति दोनों आवश्यक है. इसके लिए सभी कर्मचारियों को जिम्मेदारी से कार्य करना होगा. कहा कि वे राघोपुर प्रखंड के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने जनप्रतिनिधियों व कर्मियों से आपसी समन्वय और सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की, जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक समय पर और सही तरीके से पहुंच सके. उन्होंने विशेष रूप से जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, जल-जीवन-हरियाली मिशन आदि की प्रगति की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि वे लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए तत्पर रहेंगे और प्रखंड कार्यालय में सुशासन, पारदर्शिता और जवाबदेही को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

