23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

प्रशिक्षण सत्र में पटना सहित मधेपुरा और सुपौल जिले के सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया

वीरपुर. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन से मान्यता प्राप्त वीरपुर के सावित्री प्रभा पब्लिक स्कूल में शनिवार को सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण सत्र में पटना सहित मधेपुरा और सुपौल जिले के सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक एवं केएस इंटर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य अभय कुमार सिंह मुन्ना ने किया. सावित्री प्रभा पब्लिक स्कूल के प्राचार्य राहुल राज ने बताया कि 60 प्रशिक्षणणार्थियों का चयन इस प्रशिक्षण शिविर के लिए किया गया था, जिसमें 58 प्रशिक्षणार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. बताया कि सीबीएसई की पटना इकाई द्वारा सावित्री प्रभा पब्लिक स्कूल का चयन इस प्रशिक्षण सत्र के लिए किया गया था. प्रशिक्षण के दौरान वर्गों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की उपयोगिता विषय पर प्रशिक्षण का विशेष सत्र चलाया गया. चीफ ट्रेनर बंसी झा ने बताया कि प्रशिक्षण केंद्र पर आयोजक की ओर से सुनिश्चित की गई व्यवस्थाओं से प्रशिक्षणार्थी खुश थे. मौके पर केएस इंटर कॉलेज की पूर्व प्राचार्य मधु सिंह, ट्रेनर प्रत्यूष नंदन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel