त्रिवेणीगंज. कला संस्कृति, युवा विभाग बिहार व जिला प्रशासन के तत्वावधान में 5 दिसंबर को आयोजित जिलास्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में उच्च माध्यमिक विद्यालय परसाही हाट के छात्रों ने समूह लोकगीत विधा में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय व प्रखंड का नाम रौशन किया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजीत कुमार ने सभी को बधाई देते हुए बताया कि विद्यालय के संगीत कला शिक्षक कुमार रौशन के नेतृत्व में जिला युवा उत्सव में भाग लेने के लिए समूह लोकगीत विधा में बच्चों के टीम को भेजा गया. साथ ही पूरे जिले के अन्य सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच प्रतियोगिता में उच्च माध्यमिक विद्यालय परसाही हाट के बच्चों ने बाजी मारकर प्रथम स्थान पर अपना कब्जा जमाया. प्रधानाध्यापक ने प्रथम स्थान चयनित रिफत खातून, मुन्नी कुमारी, सुप्रिया, शिवानी, आसमीन, साबरीन, प्रियंका व अंजली को सोमवार को सम्मान समारोह का आयोजन कर बुके, कॉपी और कलम देकर सम्मानित किया. मौके पर मुकेश कुमार, संजीव कुमार, पवन कुमार, शशिभूषण, रौनक कुमार, शशिभूषण मेहता, सुधीर कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

