22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

नगर परिषद सुपौल के मुख्य पार्षद राघवेन्द्र झा राघव ने भी जागरूकता कार्यक्रम पर बल दिया

सुपौल जिला तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति की एक दिवसीय प्रशिक्षण को लेकर कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को सदर अस्पताल के सभागार में आयोजित की गई. कार्यशाला की अध्यक्षता सिविल सर्जन सह सदस्य सचिव, जिला तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति डॉ ललन ठाकुर की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें राज्य सरकार से अनुमति प्राप्त संस्था- बिहार इंस्टीच्यूट ऑफ इकोनॉमिक स्टडीज पटना ने तकनीकी सहायता प्रदान की. संस्था के प्रोजेक्ट कॉडिनेटर चितरंजन सहाय ने तकनीकी माध्यम से कोटपा 2003 कानून के सभी धाराओं को विस्तार से चर्चा किया. कहा कि शहर एवं गांव में तंबाकू सेवन करने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रहा है. कहा कि ग्रामीण इलाकों में इसकी बढ़ती सेवन को कम करने के लिए पंचायत स्तर पर तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति के गठन की आवश्यकता है. सीएस डॉ ललन कुमार ठाकुर ने कहा कि तंबाकू नियंत्रण के लिए जागरूकता कार्यक्रम अहम भूमिका निभायेगा. साथ ही साथ सभी सरकारी कार्यालयों एंव शिक्षण संस्थानों में संवैधानिक चेतावनी पट्टिका को लगना अनिवार्य किया जाना चाहिए. नगर परिषद सुपौल के मुख्य पार्षद राघवेन्द्र झा राघव ने भी जागरूकता कार्यक्रम पर बल दिया और कहा की सभी वार्डों में इसके लिए अलग से बैठक का आयोजन कर तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम में गति लाने का प्रयास करेंगे. गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ ममता कुमारी ने सभी आशा कर्मियों को निर्देश दिया कि वे प्रत्येक घर को इस अभियान से जोड़ने का प्रयास करें. जिला स्वास्थ्य समिति के बाल कृष्ण चौधरी ने युवाओं के बीच इसके बढ़ते चलन पर चिंता व्यक्त करते हुए युवाओं के बीच टॉफेल गाइडलाइन को जिला में चलाने का निर्देश दिया. कार्यशाला के अन्य प्रतिभागियों में संस्था के अशोक कुमार एंव आशीष कुमार सिंह ने भी अपना विचार रखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel