छातापुर छातापुर थाना क्षेत्र स्थित हरिहरपुर के समीप एसएच 91 पर होली के दिन शुक्रवार को दो बाइक की टक्कर में तीन सवार जख्मी हो गए. सूचना के बाद एएसएचओ मो साहिद मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली. तत्पश्चात दोनों बाइक को कब्जे में लेकर तीनों ही जख्मी को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए सीएचसी छातापुर लाया गया. जहां सभी जख्मियों की नाजुक स्थिति देखकर प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया. जख्मियों में छातापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर निवासी हरेराम मंडल के 17 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार एवं लक्ष्मण मंडल का 17 वर्षीय पुत्र सावंत कुमार है. जबकि दूसरा बाइक सवार प्रतापगंज थाना क्षेत्र का 35 वर्षीय रूपेश कुमार बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक सौरभ कुमार पूर्णिया एवं रूपेश कुमार नेपाल स्थित उच्च चिकित्सीय संस्थान में उपचाररत है और दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं सावंत को उपचार के लिए फारबिसगंज स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि हरिहरपुर निवासी दोनों किशोर बाइक से मछली लाने सुखाय चौक जा रहा था. इसी क्रम में सामने से आ रहे प्रतापगंज निवासी युवक की बाइक से सीधी भिडंत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो प्रतापगंज निवासी युवक नशे में धुत्त था. इधर दुर्घटना को लेकर थाना पुलिस दोनों बाइक को कब्जे में रखकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है. थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि तीनों जख्मियों का उपचार चल रहा है. उपचाररत रहने के कारण अभी आवेदन प्राप्त नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

