वीरपुर.
नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर एक से पुलिस ने सोमवार की सुबह लगभग दस बजे 55 बोतल शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया. मौके से दो बाइक को भी जब्त की. थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के पास से शराब की तस्करी की सूचना पर पुलिस पहुंची तो सभी भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने खदेड़ कर तीनों को पकड़ लिया. गिरफ्तार तस्कर बसंतपुर प्रखंड के पुरैनी निवासी मनीष कुमार, प्रभाष कुमार एवं बसंतपुर पंचायत निवासी अमरजीत के खिलाफ केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिय गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

